फतेहाबाद: टोहाना के धोबी यूनियन के प्रधान खजान चन्द से लूट का मामला सामने आया है. तीन बाइक सवार बदमाश जबरदस्ती दो सोने की अंगूठियां छिनकर फरार हो गए. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
घटना तब घटी जब खजान चंद दोपहर में किसी से मिलकर अपनी साईकिल से घर जा रहे थे. इस दौरान तीन बाइक सावर अज्ञात उनके करीब आए और सोनी की दोनों अंगूठियां छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: नूंह: दहेज हत्या का आरोपी कोर्ट में पेश, गला घोंटकर की थी नवविवाहिता की हत्या
पुलिस को दी गई शिकायत में खजान चन्द ने बताया कि वो साईकिल से घर जा रहा थे, तभी एक अज्ञात युवक ने उनसे शिव मंदिर का रास्त पूछा. इस दौरान दो अन्य व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गए और उनके हाथ की अंगूलियों को छीनकर फरार हो हए. दिन दिहाड़े हुई लूट की इस घटना से शहर में डर का माहौल बन गया है. लोग जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पीड़ित खजान चन्द ने कहा कि वो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता है. ऐसे में ये घटना घट जाने से उनको गहरा नुकसान पहुचा है.