फतेहाबाद: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार रात को सरकार द्वारा की गई सख्ती के मामले के बाद किसान उठ खड़े हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर की घटना के बाद शुक्रवार को फतेहाबाद के किसान भी सुबह दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए.
फतेहाबाद के दर्जनों गांवों के किसान नारेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर कूच कर गए. किसानों का कहना था कि सरकार सख्ती से आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन किसान ऐसा नहीं होने देंगे. फतेहाबाद से सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान दिल्ली के लिए निकले.
ये भी पढ़ें- टिकैत के आंसुओं ने किसान किए एकजुट, दिल्ली के लिए निकले सैकड़ों ट्रैक्टर
किसान सुरेंद्र ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर की गई सख्ती के मामले को लेकर देर रात ही किसान दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए थे और वे आज सुबह दिल्ली के लिए निकलें हैं. किसान ने बताया कि सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन वे ऐसा नहीं होने देंगे. आज दर्जनों गांव के किसान एकत्र होकर दिल्ली जा रहे हैं.