फतेहाबाद: शहर के रतिया इलाके में चोरों के बढ़ते कदमों ने लोगों को परेशान किया हुआ है. शनिवार रात को कुछ शातिर चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर सेंध लगाई. बता दें कि रतिया में नए बस स्टैंड के सामने मोबाइल की दुकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
दुकानदार ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को दुकान बंद करके घर गया था. रविवार सुबह पड़ोसी ने फोन करके बताया कि आपकी दुकान के पीछे काफी बड़ा सुराख किया हुआ है. वो जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के अंदर एक एलसीडी, मोबाइल और 3-4 हजार नकद गायब था. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.