फतेहाबादः जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल नहीं भरे उनके बच्चों को परीक्षा से वंचित रखा जाएगा. वहीं उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के बीच में किसी भी तरह के खींचतान से पूरी तरह इनकार किया.
बिजली मंत्री के बिजली बिल न भरने वाले परिवार के बच्चों को परीक्षा से वंचित रखने वाले बयान पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि यह बात शायद इसलिए कही जा रही है ताकि सभी बिजली का बिल भरें, जो जरूरी भी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनके पास पूरी जानकारी नहीं है. निशान सिंह ने कहा कि बिजली का बिल भरना इसलिए भी जरूरी है ताकि प्रदेश में बिजली की व्यवस्था सुचारू रहे.
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के बीच में किसी भी तरह की खिंचतान की चर्चाओं को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा है कि सरकार प्रदेश में सुचारू रूप से कार्य कर रही है और कहीं पर किसी तरह का कोई भी मतभेद नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- अनीता कुंडू ने -50 डिग्री में फहराया तिरंगा, फतह की दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ