फतेहाबाद: मंगलवार को फतेहाबाद में मंदिर में चोरी (theft in shani temple in fatehabad) का मामला सामने आया. बीती रात चोरों ने पुरानी तहसील चौक स्थित मंदिर में सेंध लगाई. यहां चोर दानपात्र तोड़कर करीब 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. घटना का पता सुबह चला जब पुजारी मंदिर में पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी. शहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, लेकिन उसमें चोरी की वारदात साफ नजर नहीं आ रही है. खबर है कि पुरानी तहसील चौक में ऊंचाई पर श्रीबालाजी हनुमान सेवा मंडल की तरफ से शनि देव मंदिर का संचालन किया जा रहा है. रोजाना की तरह मंगलवार सुबह जब पुजारी मौके पर पहुंचा तो दानपात्र का कुंडा खुला हुआ था और उसमें से नकदी गायब थी. पुजारी के मुताबिक करीब 45 से 50 हजार रुपये की नकदी थी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में महिला से ठगी, आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर 85 हजार ठगे
पुजारी के मुताबिक चोर मंदिर में ऊपर के रास्ते से अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक हमें सूचना मिली थी कि शनि मंदिर में चोरी हुई है. पुरजारी के मुताबिक दान पात्र से करीब 50 हजार रुपये कैश गायब हुआ है. फिलहाल आसपस लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम की बरामदगी की कोशिश की जाएगी.