ETV Bharat / state

फतेहाबाद: HC के वकील के घर हुई चोरी, एसी, फ्रिज, गैस सिलेंडर और साड़ी तक ले गए चोर

फतेहाबाद के टोहाना में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील के घर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोर घर का सारा सामान लेकर रफू-चक्कर हो गए. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

theft in High Court lawyer's house
theft in High Court lawyer's house
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:54 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के वार्ड नंबर 12 में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील पुनीत लीखा के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मौके पर पहुंचा हर व्यक्ति इस चोरी को देखकर दंग हैं, क्योंकि इस चोरी में चोरों ने घर के हर कमरे से कीमती सामान के साथ किचन के बर्तन और बाथरूम का सामान तक चोरी कर लिया.

कैसे चोरों ने दिया चोरी को अंजाम-
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वकील पुनीत लीखा ने बताया की वो अपने माता-पिता के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. यहां पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर चोरी हो गई है. जिसके बाद उन्होंने यहां आकर इसकी सूचना पुलिस को दी. उनके अनुसार घर के पीछे सदर थाना की दीवार से संभवत चोरों ने घर में प्रवेश किया है. उन्होंने बताया कि पीछे के कमरे से एसी को हटा कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

HC के वकील के घर हुई चोरी, देखें वीडियो

पिछले 10 साल में इसी घर में हुई है चौथी बार चोरी-
वकील पुनीत लिखा ने बताया की उनके घर पर पिछले 10 वर्षों में ये चौथी बार चोरी हुई है. पुलिस को हर बार सूचना दी है, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि चोरों को पकड़ कर उनका सामान बरामद करवाया जाए.

ये भी पढ़ें- सोनीपतः सहारा इंडिया बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 2 लाख लेकर फरार

ये समान हुआ मकान से चोरी-
अभी तक कि जांच के मुताबिक लगभग 4 किलो चांदी के जेवर, चार चांदी के सिक्के, लगभग10 हजार रुपये, फ्रिज का कंप्रेसर, गैस गीजर, 2 सिलेंडर, 2 मोबाइल, एक कैनन का कैमरा, तीन लैंडलाइन फोन, किचन का सामान, दीवार घड़ी, घर की सभी पानी की टूटी, एक कॉर्डलेस फोन, 60- 70 साड़ी, पहनने के कपड़े, 7 रिजाई, 20-25 बेड शीट और इलेक्ट्रॉनिक का अन्य सामान.

पुलिस को दी सूचना, जांच जारी
पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील पुनीत ने चोरी की पूरी घटना की लिखित शिकायत के शहर पुलिस थाना में दे दी है. पुलिस कर्मचारियों ने मौके का पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कोई बात नहीं की है.

फतेहाबाद: टोहाना के वार्ड नंबर 12 में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील पुनीत लीखा के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मौके पर पहुंचा हर व्यक्ति इस चोरी को देखकर दंग हैं, क्योंकि इस चोरी में चोरों ने घर के हर कमरे से कीमती सामान के साथ किचन के बर्तन और बाथरूम का सामान तक चोरी कर लिया.

कैसे चोरों ने दिया चोरी को अंजाम-
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वकील पुनीत लीखा ने बताया की वो अपने माता-पिता के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. यहां पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर चोरी हो गई है. जिसके बाद उन्होंने यहां आकर इसकी सूचना पुलिस को दी. उनके अनुसार घर के पीछे सदर थाना की दीवार से संभवत चोरों ने घर में प्रवेश किया है. उन्होंने बताया कि पीछे के कमरे से एसी को हटा कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

HC के वकील के घर हुई चोरी, देखें वीडियो

पिछले 10 साल में इसी घर में हुई है चौथी बार चोरी-
वकील पुनीत लिखा ने बताया की उनके घर पर पिछले 10 वर्षों में ये चौथी बार चोरी हुई है. पुलिस को हर बार सूचना दी है, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि चोरों को पकड़ कर उनका सामान बरामद करवाया जाए.

ये भी पढ़ें- सोनीपतः सहारा इंडिया बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 2 लाख लेकर फरार

ये समान हुआ मकान से चोरी-
अभी तक कि जांच के मुताबिक लगभग 4 किलो चांदी के जेवर, चार चांदी के सिक्के, लगभग10 हजार रुपये, फ्रिज का कंप्रेसर, गैस गीजर, 2 सिलेंडर, 2 मोबाइल, एक कैनन का कैमरा, तीन लैंडलाइन फोन, किचन का सामान, दीवार घड़ी, घर की सभी पानी की टूटी, एक कॉर्डलेस फोन, 60- 70 साड़ी, पहनने के कपड़े, 7 रिजाई, 20-25 बेड शीट और इलेक्ट्रॉनिक का अन्य सामान.

पुलिस को दी सूचना, जांच जारी
पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील पुनीत ने चोरी की पूरी घटना की लिखित शिकायत के शहर पुलिस थाना में दे दी है. पुलिस कर्मचारियों ने मौके का पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कोई बात नहीं की है.

Intro:पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के वकील पुनीत लीखा के पुश्तेनी घर, टोहाना वार्ड 12, कृष्णा कॉलोनी में लाखों रुपए के सामान की चोरी।
एसी, फ्रीज, गैस सिलेंडर, गीजर, चांदी के जेवरात, साड़ी व अन्य कीमती सामान ले उड़े चोर।
वकील पुनीत के घर पर पिछले 10 साल में यह हैं चौथी चोरी।
पुलिस ने मौके पर जाकर तहकीकात की, जांच जारी।Body:टोहाना के वार्ड नंबर 12 में पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट के वकील पुनीत लीखा के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया। जिसमें लाखों रुपए के समान कर ली हैं, मौके पर पहुँचा हर व्यक्ति इस चोरी को देखकर दंग हैं क्योंकि इस चोरी में चोरों ने घर के हर कमरे से कीमती सामान के साथ किचन के बर्तन व बाथरूम के टूटीया तक चोरी कर ली, घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। चोरी ने पूरे हौसले के साथ इस घटना को अंजाम दिया क्योंकि यह घर के साथ सदर पुलिस थाना के बैक साइड की दीवार लगती है। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई। जांच जारी है।

कैसे चोरों ने दिया चोरी को अंजाम - घटना के बारे में बताते हुए वकील पुनीत लीखा ने बताया की वह अपने माता-पिता के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं यहां पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर चोरी हो गई है जिसके बाद उन्होंने यहां आकर इसकी सूचना पुलिस को दी। उनके अनुसार घर के पीछे सदर थाना की दीवार से संभवत चोरों ने घर में प्रवेश किया, क्योकि वह एक कुर्सी रखी हैं दीवार पर लगा कांच भी उखड़ा हुआ हैं। पीछे के कमरे से एसी को हटा कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं।

पिछले 10 साल में इसी घर में हुई है चौथी बार चोरी - वकील पुनीत लिखा ने बताया की उनके घर पर पिछले 10 वर्षों में यह चौथी बार चोरी की घटना है पुलिस को हर बार सूचना दी है मगर कोई पकड़ में नहीं आया है उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि चोरों को पकड़ कर उनका सामान बरामद करवाया जाए।

यह समान हुआ मकान से चोरी - अभी तक कि जांच के मुताबिक लगभग 4 किलो चांदी के जेवर, चार चांदी के सिक्के, लगभग10 हजार रुपए, फ्रिज का कंप्रेसर, गैस गीजर, 2 सिलेंडर, 2मोबाइल, एक कैनन का कैमरा, तीन लैंडलाइन फोन, किचन का सामान, दीवार घड़ी, घर की सभी पानी की टेप्स, एक कॉर्डलेस फोन, 60- 70 साड़ी, पहनने के कपड़े, 7 रिजाई, 20-25बेड सीट व इलकेट्रॉनिक का अन्य सामान।

पुलिस को दी सूचना जांच जारी -
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील पुनीत ने चोरी की पूरी घटना लिखित शिकायत के तौर पर शहर पुलिस थाना में दे दी है पुलिस कर्मचारियों ने मौके का दौरा कर साक्ष्य वह नुकसान को देखा है पर अभी पुलिस ने इस बारे में पत्रकारों से कोई वार्ता नहीं की है। Conclusion:package
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.