फतेहाबाद: शहर के रतिया इलाके के मेन बाजार स्थित बिजली की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने दुकान की साइड में बनी दीवार में सेंध लगाई और उसके बाद वो बिजली की दुकान में घूस गए. दुकान में अंदर जाने के बाद चोरों ने 2 हजार की नकदी समेत लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
बता दें कि चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक चोर मुंह पर रुमाल बांधे हुए दिखाई दे रहा है. चोर ने दुकान के गल्ले में रखे 2 हजार की नकदी सहित लाखों रुपये की कीमत के बिजली के तारें पर हाथ साफ कर दिया.
सुबह होने पर आसपास के दुकान वालों ने घटना की सूचना दुकान मालिक को दी. उसके बाद दुकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिसल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक एक भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है.