ETV Bharat / state

HBSE 12th Result: फतेहाबाद की तमन्ना बनीं सेकेंड टॉपर - second topper in haryana

फतेहाबाद के टोहाना की तमन्ना ने कॉमर्स विषय में 98.60 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में दूसरा और कॉमर्स संकाय में पहला स्थान हासिल किया है. इस खबर से तमन्ना के परिजनों में खुशी का माहौल है.

तमन्ना ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान
author img

By

Published : May 15, 2019, 5:49 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:38 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना की तमन्ना ने 12वीं कक्षा में अपना नाम चमकाया है. तमन्ना टोहाना के ग्रामीण स्कूल आरोही की छात्रा हैं. उन्होंने कॉमर्स संकाय में प्रदेश में प्रथम और ओवर ऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

तमन्ना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं जिससे उसका कॉमर्स में प्रदेश में पहला स्थान बना है. वहीं ओवर ऑल उसका दूसरा स्थाना है. तमन्ना ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

Tamanna
तमन्ना बनी प्रदेश की सेकंड टॉपर

तमन्ना का सपना सिविल सर्विस की तैयारी करना है. तमन्ना ने बताया की उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के पूरी पढ़ाई की है और अपने घर और स्कूल अध्यापकों की मदद से इस मुकाम को हासिल किया है.

तमन्ना बनी प्रदेश की सेकंड टॉपर
इसका श्रैय तमन्ना ने अपने अध्यापक और माता पिता को दिया है. तमन्ना के पिता प्रवीण कुमार का कहना है कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है.

फतेहाबाद: टोहाना की तमन्ना ने 12वीं कक्षा में अपना नाम चमकाया है. तमन्ना टोहाना के ग्रामीण स्कूल आरोही की छात्रा हैं. उन्होंने कॉमर्स संकाय में प्रदेश में प्रथम और ओवर ऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

तमन्ना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं जिससे उसका कॉमर्स में प्रदेश में पहला स्थान बना है. वहीं ओवर ऑल उसका दूसरा स्थाना है. तमन्ना ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

Tamanna
तमन्ना बनी प्रदेश की सेकंड टॉपर

तमन्ना का सपना सिविल सर्विस की तैयारी करना है. तमन्ना ने बताया की उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के पूरी पढ़ाई की है और अपने घर और स्कूल अध्यापकों की मदद से इस मुकाम को हासिल किया है.

तमन्ना बनी प्रदेश की सेकंड टॉपर
इसका श्रैय तमन्ना ने अपने अध्यापक और माता पिता को दिया है. तमन्ना के पिता प्रवीण कुमार का कहना है कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है.
Intro:Body:

टोहाना हरियाणा अपडेट - 

सवांददाता नवल सिंह 

9729699115

babanaval@gmail.com 

टोहाना की तम्मना ने बाहरवी कक्षा में अपना नाम चमकाया है। तम्मना टोहाना के ग्रामीण स्कूल आरोही की छात्रा हैं उसने कॉमर्स विषय मे प्रदेश में प्रथम व ओवरआल दूसरा स्थान प्राप्त किया है। फोन पर उनके पिता प्रवीण गुप्ता से बात हूई उन्होने जानकारी दी कि उनकी बेटी तम्मना ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए है जिससे उसका प्रदेश में पहला स्थान बना है। यह स्थान उसका कॉमर्स विषय मे बना है। वही ओवरआल उसकी दूसरी पोजिन्सन हैं। प्रतिशत की बात की जाए तो यह 98•6% है।


Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.