ETV Bharat / state

प्रचार में जुटी बीजेपी कैंडिडेट सुनीता दुग्गल, सिरसा के कार्यकर्ताओं को लताड़ा - inld

शनिवार के दिन बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 10 में से 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल रविवार के दिन पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही चुनावों को लेकर प्रेस वार्ता भी की.

सुनीता दुग्गल पहुंची फतेहाबाद पार्टी कार्यलय
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:23 PM IST

फतेहाबाद: टिकट मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पहली बार फतेहाबाद के पार्टी कार्यालय पहुंची और सिरसा क्षेत्र में बीजेपी की कमजोरी का भी खुलासा कर दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में जिला प्रधान ने चुनावों की तैयारियां जबरदस्त की हैं, लेकिन सिरसा में अभी आधा प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है.

सुनीता दुग्गल ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

सुनीता दुग्गल के इस बयान के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाई, लेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि अपने ही संसदीय क्षेत्र में एक जिले की तारीफ के चक्कर में दूसरे जिले की टीम की इस तरह सार्वजनिक तौर पर किरकिरी करके सुनीता दुग्गल को क्या लाभ होने वाला है. इस विवादित बयान के बाद सुनीता दुग्गल के लिए खुद भाजपा के कार्यकर्ता क्या सोचने, समझने वाले हैं यह आने वाला वक्त बताएगा.

सिरसा बीजेपी उम्मीदवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति, धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है. साथ ही सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा की तैयारी इतनी मजबूत है कि इस बार सिरसा लोकसभा में कमल खिलकर ही रहेगा.

फतेहाबाद: टिकट मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पहली बार फतेहाबाद के पार्टी कार्यालय पहुंची और सिरसा क्षेत्र में बीजेपी की कमजोरी का भी खुलासा कर दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में जिला प्रधान ने चुनावों की तैयारियां जबरदस्त की हैं, लेकिन सिरसा में अभी आधा प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है.

सुनीता दुग्गल ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

सुनीता दुग्गल के इस बयान के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाई, लेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि अपने ही संसदीय क्षेत्र में एक जिले की तारीफ के चक्कर में दूसरे जिले की टीम की इस तरह सार्वजनिक तौर पर किरकिरी करके सुनीता दुग्गल को क्या लाभ होने वाला है. इस विवादित बयान के बाद सुनीता दुग्गल के लिए खुद भाजपा के कार्यकर्ता क्या सोचने, समझने वाले हैं यह आने वाला वक्त बताएगा.

सिरसा बीजेपी उम्मीदवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति, धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है. साथ ही सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा की तैयारी इतनी मजबूत है कि इस बार सिरसा लोकसभा में कमल खिलकर ही रहेगा.




फतेहाबाद (हरियाणा) : 

हैडलाइन : टिकट मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पहली बार फतेहाबाद के पार्टी कार्यालय पहुंचीं, उत्साहित लहजे में सबके सामने कर दिया सिरसा भाजपा की कमजोरी का खुलासा

एंकर : टिकट मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पहली बार फतेहाबाद के पार्टी कार्यालय पहुंचीं, उत्साहित लहजे में सबके सामने कर दिया सिरसा भाजपा की कमजोरी का खुलासा, कार्यकर्ताओं की सम्बोधित करते हुए कहा- फतेहाबाद के जिला प्रधान ने चुनावों की तैयारियां की हुई हैं जबरदस्त, सिरसा में अभी आधा प्रतिशत भी नहीं हो सका है काम, फतेहाबाद जिला प्रधान की तारीफ करने के चक्कर में सिरसा भाजपा की कर दी किरकिरी, मीडिया से बात करते हुए कहा- भाजपा जाती, धर्म के नाम पर नहीं विकास के नाम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव।

वॉइस : सिरसा लोकसभा से भाजपा की उमीदवार रिटायर्ड IRS सुनीता दुग्गल आज फतेहाबाद जिला पार्टी कार्यालय में पहुंचीं। टिकट मिलने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सुनीता दुग्गल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुनीता दुग्गल भी इस कदर उत्साहित दिखीं कि उन्होंने फतेहाबाद जिला भाजपा की तारीफों के पुल बांधने के चक्कर में अपने ही संसदीय क्षेत्र के सिरसा जिला भाजपा की किरकिरी कर डाली। सुनीता दुग्गल ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ भाजपा को मजबूत बनाएं। इसी कड़ी में सुनीता दुग्गल ने आगे बोलते हुए कहा कि '' मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकती हूं कि फतेहाबाद जिला मैं जिला प्रधान ने जिस तरह की तैयारियां और रूपरेखा पन्ना प्रमुख तक बनाई हुई हैं, सिरसा जिला में इसका अभी आधा काम भी नहीं हुआ है''। सुनीता दुग्गल के इस कथन के बाद पार्टी के कार्यकर्ता खूब तालियां बजाते हैं लेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि अपने ही संसदीय क्षेत्र में 1 जिले की तारीफ के चक्कर में दूसरे जिले की अपनी ही पार्टी की टीम कि इस तरह सार्वजनिक तौर पर किरकिरी करके सुनीता दुग्गल को क्या लाभ होने वाला है? इस कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के बाद सुनीता दुग्गल के लिए खुद भाजपा के कार्यकर्ता क्या सोचने, समझने वाले हैं यह आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल सुनीता दुग्गल द्वारा सिरसा जिला भाजपा के लिए सार्वजनिक तौर पर कहे गए ये लफ्ज़ खुद सुनीता दुग्गल की ही मुश्किल बढ़ाने वाले लग रहे हैं। वहीं कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा धर्म जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा की तैयारी इतनी मजबूत है कि इस बार सिरसा लोकसभा में कमल खेल कर ही रहेगा।

विजुअल : 

फ़ाइल 01 : फतेहाबाद के पार्टी कार्यालय पहुंची भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के शॉट्स, स्वागत करते कार्यकर्ताओं के शॉट्स, दुग्गल से बातचीत।

फ़ाइल 02 : स्पीच : पार्टी कार्यालय में सम्बोधन का वीडियो जिसमें भाजपा उम्मीदवार कार्यकर्ताओं के सामने सिरसा जिला भाजपा की अधूरी तैयारियों की पोल खोल रही हैं।

फ़ाइल 03 : बाईट : सुनीता दुग्गल, भाजपा उम्मीदवार, सिरसा लोकसभा।
9416543066

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.