टोहाना: जाखल रेलवे स्टेशन के पास अचानक से एक गाड़ी के इंजन में आग लग गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब युवक अपने परिजनों को जाखल रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर गाड़ी में बैठ घर की ओर जाने लगा. तभी अचानक से गाड़ी में आग लग गई और आस-पास अफरा-तफरी मच गई.
जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया.
फायरकर्मी ने बताया कि हादसे में किसी भी प्रकार का जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.