फतेहाबादः शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हुई. इस दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की प्रतिक्रिया सामने आई है. बराला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन करे, जो सत्र में उनके मुद्दों को उठाए.
कांग्रेस की गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बराला ने कहा कि कांग्रेस में हुड्डा गुट, तंवर गुट और अनेक गुट बने हुए हैं, मानसून सत्र के लिए नेता प्रतिपक्ष का चयन होना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी गुटबाजी भूलकर प्रदेश हित के लिए नेता चुनना चाहिए.
बराला ने कहा कि विपक्ष में जो अच्छे लोग हैं, वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को लेकर सरकार पूर्ण रूप से तैयार है. बिजनेस एडवाईजरी कमेटी इस बात का निर्णय लेगी कि कितने दिन का सेशन चलने वाला है.