फतेहाबाद: काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस नेता चंद्रमोहन बिश्नोई बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन ऐसी सभी चर्चाओं पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने विराम लगा दिया है.
बीजेपी में नहीं आ रहे हैं चंद्रमोहन
टोहाना पहुंचे सुभाष बराला ने चंद्रमोहन बिश्नोई के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरों को ना सिर्फ अफवाह बताया. बल्कि बातों ही बातों में ये भी कह दिया कि चंद्रमोहन बिश्नोई के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं.
दरअसल जब बराला से चंद्रमोहन बिश्नोई के बीजेपी ज्वॉइन करने का सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा कुछ नहीं है. इसके साथ ही बराला ने कहा कि हर किसी के लिए बीजेपी के दरवाजे नहीं खुले हैं. बीजेपी भी जांच और परखने के बाद ही किसी शख्स की पार्टी में ज्वॉइनिंग कराती है.
कौन हैं चंद्रमोहन बिश्नोई?
चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बड़े बेटे हैं. वो हुड्डा सरकार में डिप्टी सीएम और 5 बार विधायक भी रह चुके हैं. चंद्रमोहन बिश्नोई उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर अनुराधा बाली के साथ धर्म परिवर्तन कर शादी की. लेकिन पुरानी सभी बातों को छोड़कर चंद्रमोहन बिश्नोई ने 2014 में हिसार जिले के नलवा से विधानसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें इनेलो के रणबीर गंगवा के हाथों उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी.