ETV Bharat / state

राहुल गांधी के आने से कांग्रेस का हुआ बंटाधार-सुभाष बराला - rahul gandhi

सुभाष बराला ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब-जब राहुल हरियाणा आए, तब-तब कांग्रेस का बंटाधार हुआ है.

राहुल गांधी पर सुभाष बराला का वार
author img

By

Published : May 6, 2019, 5:00 PM IST

फतेहाबाद: राहुल गांधी की हरियाणा में रैली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने निशाना साधा है. बराला ने कहा कि राहुल गांधी का हरियाणा में बीजेपी स्वागत करती है. राहुल के हरियाणा आने से बीजेपी को ही फायदा होगा.

'कांग्रेस के उम्मीदवार भाग खड़े हुए'
सुभाष बराला टोहाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. बराला ने कहा कि पिछली बार जब राहुल हरियाणा में रोड शो करने आए थे, तब राहुल ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल के चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. नवीन जिंदल बाद में भाग खड़े हुए. ऐसे ही उन्होंने फरीदाबाद से पहले ललित नागर को टिकट दिया बाद में ललित नागर को भी बदल दिया गया .

क्लिक कर देखें वीडियो

'राहुल के आने से होता है कांग्रेस का बंटाधार'
सुभाष बराला ने कहा कि जब-जब राहुल हरियाणा आते हैं तब-तब कांग्रेस का बंटाधार होता है और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है.

फतेहाबाद: राहुल गांधी की हरियाणा में रैली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने निशाना साधा है. बराला ने कहा कि राहुल गांधी का हरियाणा में बीजेपी स्वागत करती है. राहुल के हरियाणा आने से बीजेपी को ही फायदा होगा.

'कांग्रेस के उम्मीदवार भाग खड़े हुए'
सुभाष बराला टोहाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. बराला ने कहा कि पिछली बार जब राहुल हरियाणा में रोड शो करने आए थे, तब राहुल ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल के चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. नवीन जिंदल बाद में भाग खड़े हुए. ऐसे ही उन्होंने फरीदाबाद से पहले ललित नागर को टिकट दिया बाद में ललित नागर को भी बदल दिया गया .

क्लिक कर देखें वीडियो

'राहुल के आने से होता है कांग्रेस का बंटाधार'
सुभाष बराला ने कहा कि जब-जब राहुल हरियाणा आते हैं तब-तब कांग्रेस का बंटाधार होता है और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है.

Intro:राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा पर सुभ्भाष बराला का कटाक्ष, राहुल गांधी का हरियाणा की धरती स्वागत करती है व साथ में भाजपा के 10 उमीदवारों को जिताने का संकल्प भी लेती है। राहुल गांधी जब जब हरियाणा में आते है कांग्रेस पार्टी का बंटाधार करके जाते है। इनेलो दो फाड होकर अन्तिम संास ले रही है। Body:राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस को इक्कठा करते हुए राहुल गांधी ने एक बस यात्रा में आए थे उस दिन उन्होनें हरियाणा में कुछ उममीदवारों की घोषणा उन्होनें की थी। वो कुरूक्षेत्र से नवीन जिन्दल को प्रत्याक्षी कह कर गए थे। उनके आने से वह उममीवार भ्भाग खड़ा हुआ। फरीदाबाद से ललित नागर को बदलना पड़ा। राहुल गांधी जब जब हरियाणा में आते है कांग्रेस पार्टी का बंटाधार करके जाते है। जिसके बाद भाजपा की जयजयकार और भी जोरो से होती है। राहुल गांधी का हरियाणा की धरती स्वागत करती है व साथ में भाजपा के 10 उमीदवारों को जिताने का संकल्प भी लेती है।
वही पांचवे दौर के मतदान पर अपने विचार देते हुए उनका कहना था देश व प्रदेश की जनता भाजपा के पक्ष में है जनमत भाजपा के पक्ष में होगा। मंच से अपने संबोधन में भी सुभाष बराला ने
कहा कि नरेन्द्र मोदी व मनोहर लाल ख्खटटर के नेत्तव में दूसरे दल खत्म हो रहे है व भाजपा आगे की तरफ बढ रही है। उनका कहना था कि इनेलो दो फाड होकर अन्तिम संास ले रही है। सुभाष बराला टोहाना क्षेत्र में सुनीता दुगगल के पक्ष में मतदान की अपील करे थे इस दौरान उन्होने टोहाना व जाखल के गांवों को दौरा कर नुक्कड सभाओं को संबोधित किया।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट ।
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल - 001 बाईट सुभ्भाष बराला
फाईल - 002 कट शॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.