ETV Bharat / state

फतेहाबाद में शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र - हरियाणा में नई कोरोना गाइडलाइंस

फतेहाबाद में शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर छात्र सड़कों पर (fatehabad students protest) उतर आए. छात्रों का कहना है कि शिक्षण संस्थान बंद होने की वजह से लगातार विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. कोरोना के नाम पर शिक्षण संस्थान बंद हैं, जबकि शराब के ठेके खुले हैं.

fatehabad students protest
fatehabad students protest
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:18 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र सड़कों पर उतरे (fatehabad students protest) और फतेहाबाद प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थियों का कहना था कि कोरोना के नाम पर सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं. जबकि शराब के ठेके और परिवहन की सेवाएं पूरी लिमिट से जारी हैं. विद्यार्थियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर वह प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं.

विद्यार्थियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर 26 जनवरी तक शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए तो मुख्यमंत्री के कार्यालय और घर का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा का घेराव की छात्र करेंगे. विद्यार्थियों के द्वारा फतेहाबाद की लाल बत्ती चौक पर नारेबाजी करते हुए सरकार से शिक्षण संस्थान खोलने की मांग की गई और लघु सचिवालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि, हरियाणा सरकार ने बीते दिन मंगलवार को नई कोरोना गाइडलाइंस (haryana new corona guidelines) जारी की हैं. ॉ

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की, जिम और शराब ठेकों को मिली छूट

सरकार ने हरियाणा महामारी अलर्ट को 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. महामारी अलर्ट के तहत जो भी पाबंदियां लगाई गई थी वह सभी पाबंदियां अब 28 जनवरी तक जारी रहेंगी. हालांकि सरकार द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अब जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें भी अब रात 10 बजे तक खोली जा सकेंगी. हालांकि पहले सभी दुकानों के लिए समय सीमा शाम 6 बजे तक थी. सभी राजकीय व निजी स्कूल, कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. दुकानें व मार्केट सायं छह बजे तक ही खुलेंगी लेकिन आवश्यक आपूर्ति जैसे दूध, दवाइयां आदि की दुकानें पहले की तरह पूरे समय खोली जा सकती हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: हरियाणा में शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र सड़कों पर उतरे (fatehabad students protest) और फतेहाबाद प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थियों का कहना था कि कोरोना के नाम पर सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं. जबकि शराब के ठेके और परिवहन की सेवाएं पूरी लिमिट से जारी हैं. विद्यार्थियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर वह प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं.

विद्यार्थियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर 26 जनवरी तक शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए तो मुख्यमंत्री के कार्यालय और घर का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा का घेराव की छात्र करेंगे. विद्यार्थियों के द्वारा फतेहाबाद की लाल बत्ती चौक पर नारेबाजी करते हुए सरकार से शिक्षण संस्थान खोलने की मांग की गई और लघु सचिवालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि, हरियाणा सरकार ने बीते दिन मंगलवार को नई कोरोना गाइडलाइंस (haryana new corona guidelines) जारी की हैं. ॉ

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की, जिम और शराब ठेकों को मिली छूट

सरकार ने हरियाणा महामारी अलर्ट को 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. महामारी अलर्ट के तहत जो भी पाबंदियां लगाई गई थी वह सभी पाबंदियां अब 28 जनवरी तक जारी रहेंगी. हालांकि सरकार द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अब जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें भी अब रात 10 बजे तक खोली जा सकेंगी. हालांकि पहले सभी दुकानों के लिए समय सीमा शाम 6 बजे तक थी. सभी राजकीय व निजी स्कूल, कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. दुकानें व मार्केट सायं छह बजे तक ही खुलेंगी लेकिन आवश्यक आपूर्ति जैसे दूध, दवाइयां आदि की दुकानें पहले की तरह पूरे समय खोली जा सकती हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.