फतेहाबाद: टोहाना के मॉडल के.एम. स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने जब अपने पेपर को रिवैल्युएशन कराया, तब परिणाम कुछ और ही थे. फतेहाबाद की टॉपर रेनू को अपने सही रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. जब उसका का रिजल्ट आया तब वह अपने अंकों से खुश नहीं थी. उसे विश्वास था कि उसने जितनी मेहनत की है उसके परिक्षा में उतने अंक नहीं आए हैं.
रेनू ने अपने माता-पिता व अध्यापकों के कहने पर रिवैल्युएशन का फार्म भरा, ताकि उसके पेपर को ठीक ढंग से चेक किया जा सके. रिवैल्युएशन के बाद हिन्दी में 09 व रसायन विज्ञान में 03 अंक बढे हैं. और अब उसने 486/500 अंक लेकर हरियाणा में छठा स्थान हासिल किया.
इससे पहले उसके अंक 474 थे. और वह इस परिणाम से असंतुष्ट थी. सही परिणाम से रेनू जहां एक तरफ तो खुश है लेकिन उसे इस बात का भी दुख है कि उसका यह परिणाम उस वक्त घोषित नहीं हुआ जब प्रदेश के बच्चों की बेहतर रिजल्ट की चर्चा हो रही थी और जितना उसका सम्मान होना था, वो नहीं हो पाया.
स्कूल के प्रधानाचार्य रणधीर पूनिया ने बताया कि रेनू शुरू से पढ़ाई में अव्वल थी. उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. स्कूल प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि स्कूल के वार्षिक समारोह में रेनू गोयल को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि हर बार प्रदेश में इस तरह से कई विधार्थी को परेशानी का सामना करना पडता है. रिवैल्युएशन में हजार-हजार रूपए का बच्चों पर आर्थिक बोझ पड़ता है साथ में उन्हें मानसिक परेशानी भी झेलनी पडती है.