ETV Bharat / state

फतेहाबाद: BSEH की कार्यशैली पर उठे सवाल, सही रिजल्ट के लिए छात्रा को करना पडा लंबा इंतजार - प्रतियोगिता

रेनू को अपनी बाहरवीं की सही रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. नए रिजल्ट के बाद उसने हरियाणा में छठा स्थान हासिल किया. सवाल हरियाणा शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर उठ रहे हैं, क्योंकि पहले भी इस तरह के मामले संज्ञान में आ चुके हैं.

रेनू गोयल, छात्रा
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:47 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के मॉडल के.एम. स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने जब अपने पेपर को रिवैल्युएशन कराया, तब परिणाम कुछ और ही थे. फतेहाबाद की टॉपर रेनू को अपने सही रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. जब उसका का रिजल्ट आया तब वह अपने अंकों से खुश नहीं थी. उसे विश्वास था कि उसने जितनी मेहनत की है उसके परिक्षा में उतने अंक नहीं आए हैं.

लंबे इंतजार के बाद रेनू को मिला रिजल्ट

रेनू ने अपने माता-पिता व अध्यापकों के कहने पर रिवैल्युएशन का फार्म भरा, ताकि उसके पेपर को ठीक ढंग से चेक किया जा सके. रिवैल्युएशन के बाद हिन्दी में 09 व रसायन विज्ञान में 03 अंक बढे हैं. और अब उसने 486/500 अंक लेकर हरियाणा में छठा स्थान हासिल किया.

इससे पहले उसके अंक 474 थे. और वह इस परिणाम से असंतुष्ट थी. सही परिणाम से रेनू जहां एक तरफ तो खुश है लेकिन उसे इस बात का भी दुख है कि उसका यह परिणाम उस वक्त घोषित नहीं हुआ जब प्रदेश के बच्चों की बेहतर रिजल्ट की चर्चा हो रही थी और जितना उसका सम्मान होना था, वो नहीं हो पाया.

स्कूल के प्रधानाचार्य रणधीर पूनिया ने बताया कि रेनू शुरू से पढ़ाई में अव्वल थी. उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. स्कूल प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि स्कूल के वार्षिक समारोह में रेनू गोयल को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा.

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि हर बार प्रदेश में इस तरह से कई विधार्थी को परेशानी का सामना करना पडता है. रिवैल्युएशन में हजार-हजार रूपए का बच्चों पर आर्थिक बोझ पड़ता है साथ में उन्हें मानसिक परेशानी भी झेलनी पडती है.

फतेहाबाद: टोहाना के मॉडल के.एम. स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने जब अपने पेपर को रिवैल्युएशन कराया, तब परिणाम कुछ और ही थे. फतेहाबाद की टॉपर रेनू को अपने सही रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. जब उसका का रिजल्ट आया तब वह अपने अंकों से खुश नहीं थी. उसे विश्वास था कि उसने जितनी मेहनत की है उसके परिक्षा में उतने अंक नहीं आए हैं.

लंबे इंतजार के बाद रेनू को मिला रिजल्ट

रेनू ने अपने माता-पिता व अध्यापकों के कहने पर रिवैल्युएशन का फार्म भरा, ताकि उसके पेपर को ठीक ढंग से चेक किया जा सके. रिवैल्युएशन के बाद हिन्दी में 09 व रसायन विज्ञान में 03 अंक बढे हैं. और अब उसने 486/500 अंक लेकर हरियाणा में छठा स्थान हासिल किया.

इससे पहले उसके अंक 474 थे. और वह इस परिणाम से असंतुष्ट थी. सही परिणाम से रेनू जहां एक तरफ तो खुश है लेकिन उसे इस बात का भी दुख है कि उसका यह परिणाम उस वक्त घोषित नहीं हुआ जब प्रदेश के बच्चों की बेहतर रिजल्ट की चर्चा हो रही थी और जितना उसका सम्मान होना था, वो नहीं हो पाया.

स्कूल के प्रधानाचार्य रणधीर पूनिया ने बताया कि रेनू शुरू से पढ़ाई में अव्वल थी. उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. स्कूल प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि स्कूल के वार्षिक समारोह में रेनू गोयल को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा.

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि हर बार प्रदेश में इस तरह से कई विधार्थी को परेशानी का सामना करना पडता है. रिवैल्युएशन में हजार-हजार रूपए का बच्चों पर आर्थिक बोझ पड़ता है साथ में उन्हें मानसिक परेशानी भी झेलनी पडती है.

Intro:प्रदेश में नॉन मैडिकल में 6स्थान पाकर रेण व उसका परिवार खुश, स्कूल प्रार्चाय व पा्रईवेट स्कूल संघ के प्रदेशमहासचिव ने छात्रा को बधाई देते हुए शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर लगाए सवालिया निशान। Body:इसे किसकी गल्ती कहेगे हरियाणा शिक्षा बोर्ड की या उस अध्यापक की जिसने रेणू का पेपर चैक करते हुए उसका सही मुल्याकन नहीं किया जिसकी वजह से प्रदेश के बारहवी के परिक्षा परीक्षा के समय उसका सममान होना था उसका ख्ख्चर्चा होना था वो नहीं हो पाया। बस उसे जिले की प्रथम नॉन मैडीकल लिसट में दिख्खाया गया। पर रेणू को विश्वास था कि उसने मेहनत ज्यादा की है उसके नंबर ज्यादा होनी चाहिए इसलिए उसने अपने माता-पिता व अध्यापकों के कहने पर पुर्ननिरक्षण का फार्म भरा और जब रिजल्ट आया तो रेणू का प्रदेश 6वां स्थान हो गया। आज वो ख्खुश है पर उसे साथ में यह दर्द भी है क्यो उसका यह परिणाम उस वक्त घोषित हुआ जब प्रदेश के बच्चों की बेहतर परिणाम पर चर्चा हो रही थी।
टोहाना में मॉडल के0 एम0 स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने रिवेलूऐषन के बाद सांइस साईड में 486/500 अंक लेकर हरियाणा राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने बताया कि जैसे ही परीक्षा परिणाम आया तो मेरे अंक 474 थे। इस परिणाम से मैं असंतुष्ट थी। फिर मैंने रिवेलूऐषन का फॉर्म भरा रिवेलूऐषन के बाद मेरे हिन्दी में 09 अंक व रसायन विज्ञान में 03अंक बढे। अब मेरा रिजल्ट 97.2 प्रतिषत हो गया। उसने बोर्ड की कार्यशैली से नाराजगी पर प्रकट की। रेणू का कहना था कि यही नंबर उसके पहली लिस्ट में आते तो उसे बेहद खुशी होती। उसने इस मेहतन का इसका श्रेय अध्यापक व अपनेे माता-पिता को दिया है। रेणू ने बताया कि उसने हमेशा ही पहले नंबर के लिए संघर्ष किया है। सोशल मिडिया को एक फन की तरह लिया पर इससे नॉलज ली पर इसमें खुद को उलझाया नहीं। उसने अपने भविष्य के लक्ष्य पर भी बात की ।
रेण्ूा के पिता इलेक्ट्रीषन मेकेनिक वही उनकी माता बिजली विभाग में ए0एस0एस0ए0 के पद कार्यरत है। वही छात्रा रेणू की माता सोमा देवी ने बताया कि उनहें विश्वास था कि बेटी के नंबर ज्यादा है उसे अपनी बेटी पर गर्व है पर यही परिणाम पहली लिस्ट में आता तो उन्हें और भीख् खुशी होती अब इस बीच उनके बेटी का एडमीशन पहली लिसट में कुछ जगह पर होने से रह गया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य रणधीर पूनिया ने बताया कि रेनू शुरू से पढ़ाई में अव्वल है। छात्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है व उन में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि स्कूल के वार्षिक समारोह में रेनू गोयल को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होनें हरियाणा शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान ख्खडे करते हुए कहा कि हर बार प्रदेश में इस तरह से कई विधार्थी को परेशानी का सामना करना पडता है। पिछली बार की उनके स्कूल के एक बच्चे के नंबर बढे थे। शिक्षा बोर्ड को कई बार युनियन ने इस बारे में सचेत किया है पर कोई हल नहीं हो पाया है। पुर्ननिरक्षण में हजार-हजार रूपए का बच्चों पर आर्थिक बोझ पडता है साथ में उन्हें मानसिक परेशानी भी झेलनी पडती है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल -
bite1 - रेणू गोयल छात्रा,
bite2_ सोमा रेणू की माता,
bite3_ रणधीर ङ्क्षसह पुनिया प्रिसिपल व महासचिव प्राईवेट स्कूल संघ हरियाणा
vis1 - रेणू का घर, उसके माता-पिता व अन्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.