फतेहाबाद: प्रदेश सरकार भले ही कोरोना मरीजों को सुविधाएं देने का दावा करती हो, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. फतेहाबाद की अग्रवाल धर्मशाला में क्वारंटीन हुए एक कोरोना मरीज ने वीडियो बनाकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कोरोना मरीज वीडियो में बता रहा है कि वो पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अग्रवाल धर्मशाला में क्वारंटीन है. धर्मशाला में सभी कोरोना मरीजों को बासी रोटियां खिलाई जा रही है. कोरोना मरीज ने बताया कि उसके अलावा उसका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है. उनका भी सही तरीके से ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: कोरोना असर! वर्क फ्रॉम होम के चलते खाली हुए आईटी कर्मचारियों के अपार्टमेंट
कोरोना मरीज ने आरोप लगाया कि स्वस्थ विभाग के कर्मचारी उनके घर इम्यूनिटी बढ़ाने की दवाई फेंक कर चले जाते हैं, उन्हें बताया तक नहीं जाता कि किसे कितनी मात्रा में दवाई का सेवन करना है. वही जब इस संबंध में फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अग्रवाल धर्मशाला में एक व्यक्ति की खाने को लेकर शिकायत थी, वो खुद इस मामले में जांच करेंगे और देखेंगे कि मरीजों को किस प्रकार का खाना दिया जा रहा है.