फतेहाबाद: भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से फतेहाबाद के भूथनकलां गांव में हर कोई स्तब्ध है. पूरे गांव में इस खबर से शोक की लहर है. सोनाली फोगाट के 2 भाई और दो बहने हैं. उसके दोनों भाई भूथनकलां गांव में ही रहते हैं. परिवार को जैसे ही मंगलावर सुबह सोनाली फोगाट की मौत की सूचना मिली. इसके फौरन बाद सोनाली के भाई रिंकू फौरन गोवा के लिए रवाना हो गए. आज दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा जो शाम तक हिसार पहुंचेगा. इसके बाद हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat Funeral In Hisar) किया जाएगा.
सोनाली फोगाट के निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अलावा गांव के लोग भी शोक जताने उनके घर पहुंच रहे हैं. वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि सोमवार रात ही उनकी सोनाली से बात हुई थी. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बहन से वह अंतिम बातचीत थी. अब कभी सोनाली की आवाज सुनाई नहीं देगी.
जब भी गांव आती सुनती थी समस्याएं- सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं. चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है. उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी. उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया. वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं.
नवीन जयहिंद ने भी मौत पर उठाए सवाल- आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठाते हुए (Naveen Jaihind on Sonali Phogat death) ट्वीट किया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है. उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए और एम्स में पोस्टमार्टम होना चाहिए.
बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया (Sonali Phogat passes away) है. इस बात की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट की मौत हुई है. बता दें कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थीं. सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया है.
फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली- सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43 साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.
2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.
ये भी पढ़ें-भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट की मौत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दो सदस्यों की कमेटी करेगी जांच
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट की मौत पर बहन का बड़ा खुलासा, इस नेता की CBI जांच की मांग