ETV Bharat / state

फतेहाबाद: नकली सोना देकर लोगों से ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 3:28 PM IST

पुलिस ने सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर 6 ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. जिन पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने 10 हजार की नकदी और कार बरामद की है.

six thugs arrested by fatehabad police
फतेहाबाद में नकली सोना देकर लोगों से ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद: नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का फतेहाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नकली सोना देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सभी आरोपी रतिया इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस ने सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर सभी ठगो के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. जिन पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने 10 हजार की नकदी और कार बरामद की है.

फतेहाबाद में नकली सोना देकर लोगों से ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह उन्हें इस मामले में शिकायत दी थी, रतिया इलाके के गांव जल्लोपुर, हमजापुर और रताखेड़ा के कुछ लोगों ने उसे नकली सोना देकर उससे 10 हजार की नकदी ठग ली. आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि उन्हें जमीन की खुदाई के दौरान सोना मिला है, जिसे वो सस्ते रेट में बेच रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

आरोपियों ने पीड़ित से 10 हजार रुपये ले लिए और उसे नकली सोने का हार थमा दिया. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 10 हजार की नकदी बरामद की. आरोपियों से कार भी बरामद की गई है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड के दौरान पूछताछ भी की जाएगी.

फतेहाबाद: नकली सोना देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का फतेहाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नकली सोना देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सभी आरोपी रतिया इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस ने सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर सभी ठगो के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. जिन पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने 10 हजार की नकदी और कार बरामद की है.

फतेहाबाद में नकली सोना देकर लोगों से ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सिरसा निवासी सुरेंद्र सिंह उन्हें इस मामले में शिकायत दी थी, रतिया इलाके के गांव जल्लोपुर, हमजापुर और रताखेड़ा के कुछ लोगों ने उसे नकली सोना देकर उससे 10 हजार की नकदी ठग ली. आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि उन्हें जमीन की खुदाई के दौरान सोना मिला है, जिसे वो सस्ते रेट में बेच रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

आरोपियों ने पीड़ित से 10 हजार रुपये ले लिए और उसे नकली सोने का हार थमा दिया. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 10 हजार की नकदी बरामद की. आरोपियों से कार भी बरामद की गई है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड के दौरान पूछताछ भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.