फतेहाबाद: फतेहाबाद में किसानों के पक्ष में दुकानदारों की ओर से मार्च निकाला गया. इस दौरान दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द किसानों की मांग पूरी करने की अपील की.
फतेहाबाद के पपीहा पार्क में दुकानदार एकत्र हुए. उसके बाद दुकानदारों ने पूरे शहर में मार्च निकालकर किसान आंदोलन का समर्थन किय. व्यापार मंडल एसोसिएशन का कहना था कि दुकानदार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और वो किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़िए: गेहूं घोटाला: सिरसा सेशन कोर्ट ने खारिज की 3 डीपो होल्डर्स की जमानत याचिका
किसानों के समर्थन में दुकानदारों का मार्च
दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते किसान ठंड में सड़कों पर है, इसलिए वो प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि इस समस्या का जल्द हल निकाला जाए ताकि किसान अपने घर वापस आ सके. उन्होंने कहा कि आज दुकानदार एकत्र होकर शहर में मार्च निकाल रहे हैं. इस मार्च में फतेहाबाद शहर के छोटे-छोटे दुकानदार शामिल हैं. ये सभी दुकानदार किसानों का समर्थन करते हैं.