ETV Bharat / state

टोहाना अनाज मंडी में अपने खर्चे पर व्यापारी पिछले पांच सालों से रख रहे हैं पशु ताड़क

कच्चा आढ़ती यूनियन के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले पांच सालों से आढ़ती मिल कर पशु ताड़क का इंतजाम करते हैं और उनकी पेमेंट सभी आढ़ती मिलकर करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे पर हमारी अनदेखी करता है.

security of tohana anaj mandi
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:37 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना अनाज मंडी में अनाज आने पर आवारा पशु भी अनाज को नष्ट करना शुरू कर देते है जिसकी सुरक्षा के लिए पशु ताडक यानी गार्ड को रखा जाना होता है जोकि मंडी आढ़तियों के अनुसार मार्किट कमेटी की जिम्मेदारी है लेकिन पिछले लगभग पांच से छह सालों से ये पशु ताड़क मंड़ी व्यापारी अपने खर्चे पर ही रख रहा है. जोकि मंड़ी के सभी आने-जाने वाले रास्तों पर 24 घंटे तैनात रहते हैं.

पशु ताड़क के पैसे आढ़ती मिलकर देते हैं

इसको लेकर व्यापारी हर सीजन में मुद्दा भी उठाते है पर प्रशासन की कोई हरकत न देखकर खुद वो इनका खर्चा उठा रहे हैं. इसके बारे में कच्चा आढ़ती यूनियन के प्रवक्ता अजय गोयल ने बताया कि ये मार्किट कमेटी की जिम्मेदारी है लेकिन वो इसे नहीं कर रही, इसलिए उन्हें खुद ये कार्य युनियन के खर्चे पर करना पड़ रहा है.

टोहाना अनाज मंडी में अपने खर्चे पर व्यापारी पिछले पांच सालों से रख रहे है पशु ताड़क, देखें वीडियो

अजय गोयल ने बताया कि पिछले पांच सालों से आढ़ती मिल कर पशु ताड़क का इंतजाम करते है और उनकी पेमेंट सभी आढ़ती मिलकर करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे पर हमारी अनदेखी करता है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी तरफ से पशु ताड़क गेटों पर नहीं लगाते है तो पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बता दें कि सरकार किसान और मंडी आढ़ती को अनाज मंड़ी में सुरक्षा देने का दम भरती है. लेकिन फसल की सुरक्षा के लिए गार्ड मंड़ी व्यापारी को अपने खर्चे पर रखने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर कैथल, 133 किसानों पर लग चुका है 3.5 लाख का जुर्माना

फतेहाबाद: टोहाना अनाज मंडी में अनाज आने पर आवारा पशु भी अनाज को नष्ट करना शुरू कर देते है जिसकी सुरक्षा के लिए पशु ताडक यानी गार्ड को रखा जाना होता है जोकि मंडी आढ़तियों के अनुसार मार्किट कमेटी की जिम्मेदारी है लेकिन पिछले लगभग पांच से छह सालों से ये पशु ताड़क मंड़ी व्यापारी अपने खर्चे पर ही रख रहा है. जोकि मंड़ी के सभी आने-जाने वाले रास्तों पर 24 घंटे तैनात रहते हैं.

पशु ताड़क के पैसे आढ़ती मिलकर देते हैं

इसको लेकर व्यापारी हर सीजन में मुद्दा भी उठाते है पर प्रशासन की कोई हरकत न देखकर खुद वो इनका खर्चा उठा रहे हैं. इसके बारे में कच्चा आढ़ती यूनियन के प्रवक्ता अजय गोयल ने बताया कि ये मार्किट कमेटी की जिम्मेदारी है लेकिन वो इसे नहीं कर रही, इसलिए उन्हें खुद ये कार्य युनियन के खर्चे पर करना पड़ रहा है.

टोहाना अनाज मंडी में अपने खर्चे पर व्यापारी पिछले पांच सालों से रख रहे है पशु ताड़क, देखें वीडियो

अजय गोयल ने बताया कि पिछले पांच सालों से आढ़ती मिल कर पशु ताड़क का इंतजाम करते है और उनकी पेमेंट सभी आढ़ती मिलकर करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे पर हमारी अनदेखी करता है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी तरफ से पशु ताड़क गेटों पर नहीं लगाते है तो पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बता दें कि सरकार किसान और मंडी आढ़ती को अनाज मंड़ी में सुरक्षा देने का दम भरती है. लेकिन फसल की सुरक्षा के लिए गार्ड मंड़ी व्यापारी को अपने खर्चे पर रखने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर कैथल, 133 किसानों पर लग चुका है 3.5 लाख का जुर्माना

Intro:टोहाना हरियाणा- अनाज मण्डी में अपने खर्चे पर व्यापारी पिछले पांच-छह सालों से रख रहे है पशु ताड़क, आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा को लेकर रखे जाने वाले गार्ड को कहते है पशु ताडक, हर बार व्यापारी उठाते है ये मुददा मगर नहीं हो पाई कोई हल परेशान होते व्यापारी युनियन अपने खर्चे पर रख रही है पशु ताड़क।Body:अनाज मण्डी में अनाज आने पर आवारा पशु भी अनाज को नष्ट करना शुरू कर देते है जिसकी सुरक्षा के लिए पशु ताडक यानी गार्ड को रख्खा जाना होता है जोकि मण्डी आढतियों के अनुसार मार्किट कमेटी की जिममेवारी है। पर पिछले लगभग पांच से छह सालों से यह पशु ताड़क मण्डी व्यापारी अपने ख्खर्चे पर ही रख रहा है जो कि मण्डी के सभ्भी आने-जाने वाले रास्तों पर 24घण्टे तैनात रहते है। इसको लेकर व्यापारी हर सीजन में मुददा भी उठाते है पर प्रशासन की कोई हरकत न देखकर खुद वो इनका खर्चा उठा रहे है। इसके बारे में कच्चा आढती यूनियन के प्रवक्ता अजय गोयल ने बताया कि यह मार्किट कमेटी की जिममेवारी है पर वो इसे नहीं कर रही, इसलिए उन्हें खुद यह कार्य युनियन के खर्चे पर करना पड रहा है। सवाल है जब सरकार किसान व मण्डी आढती को अनाज मण्डी में सुरक्षा देने का दम भरती है ऐसे में फसल की सुरक्षाके लिए गार्ड भी क्यू मण्डी व्यापारी को अपने खर्चे पर रखने पड रहे है। Conclusion:bite1 - अजय गोयल प्रवक्ता कच्च आढती अनाज मण्डी युनियन टोहाना।
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.