फतेहाबाद: शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के दौरान फतेहाबाद में पुलिस कर्मचारियों को टीका लगाने की शुरुआत की गई. इस दौरान फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार ने कोरोना का टीका लगवा कर पुलिस लाइन में अभियान की शुरुआत की.
बताया जा रहा है कि रोजाना 200 के करीब पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद कोरोना वैक्सीनेशन टीम के इंचार्ज डॉ. शरद तुली ने बताया कि आज से पुलिस कर्मचारियों को कोरोना को टीका लगाने की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली उपद्रव के दौरान सोनीपत के दो किसान गिरफ्तार, भाकियू लड़ेगी केस
डॉ. शरद तुली ने बताया कि टीकाकरण के उपरांत पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की पूरी हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है. फतेहाबाद सहित तीन सेंटरों पर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है.