फतेहाबाद: लघु सचिवालय के बाहर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा. मजदूर लघु सचिवालय के बाहर पड़ाव डालकर बैठे रहे. आज के धरने की अगुवाई खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र सहनाल ने की.
मीडिया से बातचीत करते हुए रामचंद्र ने बताया कि 25 फरवरी को उनके द्वारा लघु सचिवालय के बाहर धरना शुरू किया गया था. अपनी मांगों को लेकर खेत मजदूर यूनियन के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन मांग पूरी होने को लेकर कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब प्रशासन की ओर से नहीं मिला. जिसको लेकर आज दूसरे दिन भी अब उनका पड़ाव जारी है.
उन्होंने बताया कि खेत मजदूर यूनियन मनरेगा, राशन कार्ड, रिहायशी प्लाट एवं मकानों की ग्रांट और स्कूली बच्चों को वजीफा देने संबंधी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता उनका पड़ाव जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा बजट: मनोहर सरकार से कुछ खास उम्मीदें लगाए बैठा है युवा