फतेहाबाद: तमिलनाडु में आयोजित तीन दिवसीय सैम्बो खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा के नाम गोल्ड मेडल आया है. नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक जीतकर पुष्पा आज अपने गांव गोरखपुर पहुंची. जहां पर स्वागत कार्यक्रम में मौजूद अनुसूचित जनजाति एवं वित्त विभाग की चेयर पर्सन सुनीता दुग्गल ने महिला खिलाड़ी का स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए महिला खिलाड़ी पुष्पा ने अपनी जीत का श्रेय अपने को जयवीर सिंह को दिया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सैम्बो प्रतियोगिता के अंदर उन्होंने नेशनल स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है. महिला खिलाड़ी के स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्षता करने पहुंची. चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज गांव गोरखपुर के साथ-साथ आसपास गांव के लोग भी महिला खिलाड़ी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
इस मौके पर सुनीत दुग्गल ने कहा कि यह बेटी पुष्पा अन्य बेटियों के लिए भी एक रोल मॉडल साबित होगी. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की छोरियां छोरों से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि वह आज इस कार्यक्रम में बेटी को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंची है.