ETV Bharat / state

इंटर लॉक सड़कें बनाने के नाम पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, दर्जनों विभागों को नोटिस जारी

घोटाले के आरोप के बाद आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों को नोटिस जारी किया गया है. जिन विभागों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कृषि विपणन बोर्ड, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग शामिल हैं.

इंटर लॉक सड़के बनाने के नाम पर 100 करोड़ के घोटाला का आरोप
author img

By

Published : May 20, 2019, 5:41 PM IST

Updated : May 20, 2019, 5:47 PM IST

फतेहाबाद: सड़कों के किनारे टाइल्स लगाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. टैक्ट चोरी का आरोप भारत जागृति मंच रेलवे रोड टोहाना के प्रधान ने लगाया है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत भी की है.

आरोप है कि पिछले 10 सालों में कई विभागों की ओर से तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये के इंटर लॉकिंग टाईलें लगवाने के काम करवाए गए, लेकिन इन 10 सालों में सिर्फ कुछ लाख रुपये की सेल दिखाई गई है, बाकी का माल ठेकेदारों के जरिए सरकार को बेचकर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई.

दर्जन भर विभागों को नोटिस जारी

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच आबकारी एवं कराधान आयुक्त विभाग को सौंपी. जिसके बाद डीईटीसी वीके शास्त्री ने आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों से नोटिस मांग कर जवाब मांगा है. वहीं आयुक्त ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा है.

फतेहाबाद: सड़कों के किनारे टाइल्स लगाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. टैक्ट चोरी का आरोप भारत जागृति मंच रेलवे रोड टोहाना के प्रधान ने लगाया है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत भी की है.

आरोप है कि पिछले 10 सालों में कई विभागों की ओर से तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये के इंटर लॉकिंग टाईलें लगवाने के काम करवाए गए, लेकिन इन 10 सालों में सिर्फ कुछ लाख रुपये की सेल दिखाई गई है, बाकी का माल ठेकेदारों के जरिए सरकार को बेचकर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई.

दर्जन भर विभागों को नोटिस जारी

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच आबकारी एवं कराधान आयुक्त विभाग को सौंपी. जिसके बाद डीईटीसी वीके शास्त्री ने आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों से नोटिस मांग कर जवाब मांगा है. वहीं आयुक्त ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा है.







फतेहाबाद (हरियाणा) : 

हेडलाइन : 100 करोड़ के 'इंटरलोक' टैक्स घोटाले की शिकायत, आबकारी एवं काराधान विभाग ने आधा दर्जन विभागों को जारी किया नोटिस, 

एंकर : 100 करोड़ के 'इंटरलोकÓ टैक्स घोटाले की शिकायत, आबकारी एवं काराधान विभाग ने आधा दर्जन विभागों को जारी किया नोटिस, भारत जागृति मंच रेलवे रोड टोहाना के प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री को की गई शिकायत, श्किायत के बाद जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी वीके शास्त्री ने सचिव हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड फतेहाबाद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अ िायंता नगरपालिका फतेहाबाद व कार्यकारी अभियंता सिचाई विभाग, फतेहाबाद, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (बीएण्डआर) फतेहाबाद को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, पिछले 10 वर्षों से विभिन्न सरकारी महकमों द्वारा स पूर्ण जिले में तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये के इंटरलोकिंग टाईलें लगवाने के करवाए गए हैं कार्य। 

वाइस : फतेहाबाद में इंटरलोक सड़कें बनाने में करीब 100 करोड की टैक्स चोरी का मामला संज्ञान में आया है। 100 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप भारत जागृति मंच रेलवे रोड टोहाना के प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री को की गई शिकायत में लगाय गया है। इस शिकायत के बाद जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी वीके शास्त्री ने सचिव हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड फतेहाबाद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अ िायंता नगरपालिका फतेहाबाद व कार्यकारी अभियंता सिचाई विभाग, फतेहाबाद, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (बीएण्डआर) फतेहाबाद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भारत जागृति मंच ने मु यमंत्री को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि फतेहाबाद जिले में पिछले 10 वर्षों से विभिन्न सरकारी महकमों द्वारा स पूर्ण जिले में तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये के इंटरलोकिंग टाईलें लगवाने के कार्य करवाए गए हैं। परन्तु इन दस वर्षो में केवल कुछ लाख रुपये की सेल दिखाई गई है। बाकी का माल 2 नंबर मे ठेकेदारों के माध्यम से सरकार को बेचकर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई। शिकायतकर्ता ने मु यमंत्री से मांग की थी कि मामले की जांच सीबीआई से करवाकर टैक्स चोरी करने वाली फैक्ट्रियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मु यमंंत्री कार्यालय ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आबकारी एवं कराधान आयुक्त विभाग हरियाणा को जांच सौंप दी। आयुक्त ने यहां के स्थानीय अधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी तो डीईटीसी वीके शास्त्री ने इंटरलोकिंग का काम करवाने वाले विभिन्न विभागों को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके द्वारा पिछले 10 वर्षों कितनी इंटरलोकिंग फैक्ट्रियों के टेंडर व कितने रुपये का ठेका दिया गया है। यह भी पूछा गया है कि उनके द्वारा जिले में आज तक कितनी इंटरलोकिंग ईंट फैक्ट्रियों को रजिस्टर्ड किया गया है। नोटिस में उपरोक्त विभागों से उन रजिस्टर्ड ठेकेदारों की सूचि मांगी गई है जिन्होंने इंटरलोकिंग का काम करवाया है। उपरोक्त अधिकारियों से यह भी सूचना मांगी गई है कि पिछले 10 वर्षों में किस-किस इंटरलोकिंग फैक्ट्रियों व किस-किस ठेकेदार से काम करवाया गया है। कराधान आयुक्त द्वारा शुरु की गई इस जांच से अधिकारियों, ठेकेदारों व टाईल फैक्ट्रियों के मालिकों में हड़क प मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि अधिकतर फैक्ट्रियां दो न बर में टाईल बनाने व बेचने का काम करती है। 

बाइट : वीके शास्त्री, डीईटीसी, फतेहाबाद। 
Last Updated : May 20, 2019, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.