ETV Bharat / state

फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम के खिलाफ सर्वसमाज, वोट ना देने का किया फैसला

बीजेपी ने फतेहाबाद से दुड़ाराम को चुनावी मैदान में उतारा है. फतेहाबाद में सर्व समाज के लोगों ने बैठक बुलाई और सार्वजनिक रूप से दुड़ाराम का विरोध किया.

sarv samaj boycott bjp candidate duraram
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 7:10 PM IST

फतेहाबाद: जगजीवनपुरा पार्क में सर्व समाज की बैठक हुई. इस बैठक में आए लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम का बहिष्कार करने का ऐलान किया. लोगों का कहना था कि वे बीजेपी में ही रहेंगे और कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे लेकिन दुड़ाराम को वोट नहीं देंगे. लोगों का कहना था कि दुड़ाराम दागी छवि के व्यक्ति हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें फिर भी टिकट दिया है.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल दुड़ाराम

चुनावी आचार संहिता लगने के समय पहले पहले ही दुड़ाराम बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें फतेहाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया. इस मीटिंग में पंजाबी समाज के लोगों ने भी भाग लिया और दुड़ाराम पर जमकर कटाक्ष किए.

दुड़ाराम के खिलाफ सर्वसमाज, देखें वीडियो

दुड़ाराम पर भ्रष्टाचार के आरोप

लोगों को संबोधित करते हुए नेता काका चौधरी ने कहा कि दुड़ाराम ने भ्रष्टाचार के चलते पंद्रह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है. ऐसे भ्रष्टाचारी को सर्व समाज वोट नहीं देगा. मीटिंग में भाग लेने वाले अधिकतर लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढे़ं:-थोड़े इधर जाओ थोड़े उधर जाओ बाकी कविता जैन के पीछे जाओ- असरानी

जेजेपी उम्मीदवार के समर्थन में सर्व समाज

21 अक्टूबर तक सभी लोग जेजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिवाच का समर्थन करेंगे. उसके बाद अपनी पार्टी के लिए काम करेंगे. पार्क में मीटिंग करने के बाद सर्व समाज की ओर से शहर में एक रोड शो भी निकाला गया और लोगों से बीरेंद्र सिवाच को वोट देने की अपील की गई.

फतेहाबाद: जगजीवनपुरा पार्क में सर्व समाज की बैठक हुई. इस बैठक में आए लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम का बहिष्कार करने का ऐलान किया. लोगों का कहना था कि वे बीजेपी में ही रहेंगे और कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे लेकिन दुड़ाराम को वोट नहीं देंगे. लोगों का कहना था कि दुड़ाराम दागी छवि के व्यक्ति हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें फिर भी टिकट दिया है.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल दुड़ाराम

चुनावी आचार संहिता लगने के समय पहले पहले ही दुड़ाराम बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें फतेहाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया. इस मीटिंग में पंजाबी समाज के लोगों ने भी भाग लिया और दुड़ाराम पर जमकर कटाक्ष किए.

दुड़ाराम के खिलाफ सर्वसमाज, देखें वीडियो

दुड़ाराम पर भ्रष्टाचार के आरोप

लोगों को संबोधित करते हुए नेता काका चौधरी ने कहा कि दुड़ाराम ने भ्रष्टाचार के चलते पंद्रह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है. ऐसे भ्रष्टाचारी को सर्व समाज वोट नहीं देगा. मीटिंग में भाग लेने वाले अधिकतर लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढे़ं:-थोड़े इधर जाओ थोड़े उधर जाओ बाकी कविता जैन के पीछे जाओ- असरानी

जेजेपी उम्मीदवार के समर्थन में सर्व समाज

21 अक्टूबर तक सभी लोग जेजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिवाच का समर्थन करेंगे. उसके बाद अपनी पार्टी के लिए काम करेंगे. पार्क में मीटिंग करने के बाद सर्व समाज की ओर से शहर में एक रोड शो भी निकाला गया और लोगों से बीरेंद्र सिवाच को वोट देने की अपील की गई.

Intro:फतेहाबाद के जगजीवन पुरा पार्क में हुई सर्व समाज की बैठक, सर्व समाज के लोगों ने बीजेपी के उम्मीदवार दुडाराम का किया बहिष्कार, लोगों ने कहा रहेंगे बीजेपी के साथ, लेकिन दुडा राम को नहीं डालेंगे वोट, सर्व समाज ने जजपा के उम्मीदवार डॉ वीरेंदर सिवाच को दिया समर्थन, शहर में निकाला रोड शो, चुनावी आचार संहिता से कुछ घंटे पहले बीजेपी में शामिल हुए दुडा राम को लेकर लोगों में दिखा रोष।Body:फतेहाबाद के जगजीवन पूरा पार्क में आज सर्व समाज की बैठक हुई। जिसमें आम लोगों ने बीजेपी के उम्मीदवार दुडा राम का बहिष्कार करने का ऐलान किया। लोगों का कहना था कि वह बीजेपी में ही रहेंगे और कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे लेकिन दुड़ा राम को वोट नहीं देंगे। लोगों का कहना था कि डूडा राम बेदाग छवि के व्यक्ति नहीं है लेकिन बीजेपी ने उन्हें फिर भी टिकट दी है। इसलिए वह दुडा राम को वोट नहीं डाल रहे। चुनावी आचार संहिता लगने के मात्र कुछ घंटे पहले ही दुडा राम बीजेपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें फतेहाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया। इस मीटिंग में पंजाबी समाज के लोगों ने भी भाग लिया और दुडाराम पर जमकर कटाक्ष किए। लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता काका चौधरी ने कहा कि दुड़ा राम ने भ्रष्टाचार के चलते पंद्रह सौ करोड रूपए की संपत्ति बना ली है। ऐसे भ्रष्टाचारी को सर्व समाज वोट नहीं देगा। सर्व समाज के नेता भीम आनंद ने बताया कि आज की मीटिंग में भाग लेने वाले अधिकतर लोग बीजेपी से जुड़े हुए है। 21 अक्टूबर तक सभी लोग जजपा उम्मीदवार डॉ वीरेंदर सिवाच का समर्थन करेंगे। उसके बाद अपनी पार्टी के लिए काम करेंगे। पार्क में मीटिंग करने के बाद सर्व समाज की ओर से शहर में एक रोड शो भी निकाला गया और लोगों से वीरेंद्र सिवाच को वोट देने की अपील की गई।
बीजेपी के द्वारा जब से दुड़ा राम को चुनावी मैदान में उतारा गया है तब से दुड़ा राम का लगातार विरोध हो रहा है। वर्ष 2009 में दुडाराम कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। वर्ष 2014 में दुड़ा राम हजकां से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। इस बार दुडाराम बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं और लोग उनके खिलाफ हो चले है। अगर इस बार दुडाराम चुनाव हार गए तो उनकी हार की हैट्रिक पूरी हो जाएगी।
बाईट- सर्व समाज के नेता भीम आनंद
बाईट- बीजेपी नेता काका चौधरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.