फतेहाबाद: जगजीवनपुरा पार्क में सर्व समाज की बैठक हुई. इस बैठक में आए लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम का बहिष्कार करने का ऐलान किया. लोगों का कहना था कि वे बीजेपी में ही रहेंगे और कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे लेकिन दुड़ाराम को वोट नहीं देंगे. लोगों का कहना था कि दुड़ाराम दागी छवि के व्यक्ति हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें फिर भी टिकट दिया है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल दुड़ाराम
चुनावी आचार संहिता लगने के समय पहले पहले ही दुड़ाराम बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें फतेहाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया. इस मीटिंग में पंजाबी समाज के लोगों ने भी भाग लिया और दुड़ाराम पर जमकर कटाक्ष किए.
दुड़ाराम पर भ्रष्टाचार के आरोप
लोगों को संबोधित करते हुए नेता काका चौधरी ने कहा कि दुड़ाराम ने भ्रष्टाचार के चलते पंद्रह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है. ऐसे भ्रष्टाचारी को सर्व समाज वोट नहीं देगा. मीटिंग में भाग लेने वाले अधिकतर लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढे़ं:-थोड़े इधर जाओ थोड़े उधर जाओ बाकी कविता जैन के पीछे जाओ- असरानी
जेजेपी उम्मीदवार के समर्थन में सर्व समाज
21 अक्टूबर तक सभी लोग जेजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र सिवाच का समर्थन करेंगे. उसके बाद अपनी पार्टी के लिए काम करेंगे. पार्क में मीटिंग करने के बाद सर्व समाज की ओर से शहर में एक रोड शो भी निकाला गया और लोगों से बीरेंद्र सिवाच को वोट देने की अपील की गई.