ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन, पंचकूला में हुए लाठीचार्ज का पुतला फूंक कर किया विरोध - हरियाणा पंचायत मंत्री

बीते दिनों सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को किसान और सरपंच के साथ हो गए. दोनों ने फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन (farmers protest in Fatehabad) किया. साथ ही सीएम मनोहर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ ही पंचायत मंत्री का पुतला फूंका है.

farmers protest in Fatehabad
farmers protest in Fatehabad
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:46 PM IST

लाठीचार्ज के विरोध में किसानों और सरपंचों का विरोध

फतेहाबाद: पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में फतेहाबाद में किसानों और सरपंचों ने मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा पंचायत मंत्री दवेंद्र सिंह बबली का पुतला फूंका. फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर किसानों और सरपंचों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि वह सरपंचों के साथ खड़े हैं. बता दें कि गुरुवार को कई किसान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं.

पंचकूला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को किसानों ने सरपंचों के साथ मिलकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के पुतले को आग के हवाले कर अपना आक्रोश निकाला. किसानों ने कहा कि वह सरपंचों के साथ खड़े हैं, सरकार ने जो सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया है, वह उसका विरोध करते हैं. यही कारण है कि गुरुवार की सुबह किसान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए ताकि सरपंचों के धरने को समर्थन दिया जा सके. साथ ही सरकार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया सके.

यह भी पढ़ें-गेहूं की फसल में तेला और चेपा का प्रकोप, कृषि वैज्ञानिक की ये सलाह तुरंत दूर करेगी बीमारी

किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह सरपंचों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो किसान और सरपंच मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन हरियाणा के ज्वाईंट सेक्रेटरी रविंद्र सिंह ने कहा कि गुरुवार को किसानों ने सरपंचों के साथ मिलकर लघु सचिवालय के बाहर सरकार का पुतला जलाया गया है. उन्होंने कहा कि किसान सरपंचों के साथ खड़े हैं और कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. किसानों ने कहा कि सरपंचों की तरफ से जो भी निर्णय लिया जाएगा किसान उसके साथ हैं.

लाठीचार्ज के विरोध में किसानों और सरपंचों का विरोध

फतेहाबाद: पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में फतेहाबाद में किसानों और सरपंचों ने मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा पंचायत मंत्री दवेंद्र सिंह बबली का पुतला फूंका. फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर किसानों और सरपंचों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि वह सरपंचों के साथ खड़े हैं. बता दें कि गुरुवार को कई किसान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं.

पंचकूला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को किसानों ने सरपंचों के साथ मिलकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के पुतले को आग के हवाले कर अपना आक्रोश निकाला. किसानों ने कहा कि वह सरपंचों के साथ खड़े हैं, सरकार ने जो सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया है, वह उसका विरोध करते हैं. यही कारण है कि गुरुवार की सुबह किसान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए ताकि सरपंचों के धरने को समर्थन दिया जा सके. साथ ही सरकार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया सके.

यह भी पढ़ें-गेहूं की फसल में तेला और चेपा का प्रकोप, कृषि वैज्ञानिक की ये सलाह तुरंत दूर करेगी बीमारी

किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह सरपंचों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो किसान और सरपंच मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन हरियाणा के ज्वाईंट सेक्रेटरी रविंद्र सिंह ने कहा कि गुरुवार को किसानों ने सरपंचों के साथ मिलकर लघु सचिवालय के बाहर सरकार का पुतला जलाया गया है. उन्होंने कहा कि किसान सरपंचों के साथ खड़े हैं और कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. किसानों ने कहा कि सरपंचों की तरफ से जो भी निर्णय लिया जाएगा किसान उसके साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.