फतेहाबाद: प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामभवन टोहाना में क्वारंटीन किए अल्पसंखयक समुदाय के 11 लोगों में से 9 लोगों के सैंपल ले लिए हैं.
विभाग ने सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिए हैं, जिनकी रिर्पोट 24 घंटे में आने की संभावना है. इससे पहले विभाग द्वारा 5 लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए थे जो सभी नेगेटिव पाए गए थे.
इसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ. हनुमान ने बताया कि पहले दो के सैंपल लिए थे अब बाकी नौ के सैंपल भी लिए गए हैं. इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारंटीन किया गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय में अस्पताल में सिर्फ खांसी, जुखाम व बुखार से संबधित मरीजों की ओपीडी की जा रही है और आपातकालन में गर्भवती महिलाओं व दुर्घटना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों द्वारा अनेक जगहों पर हाथ लगाया जाता है,जिसके चलते मरीजों को अस्पताल आने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा रहना चाहिए, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.