फतेहाबाद: जिला नागरिक अस्पताल में बीती रात 4 दिन के नवजात बच्चे की मौत (Fatehabad new born child death) हो गई. नवजात बच्चा नर्सरी भी भर्ती था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. रविवार सुबह दर्जनों की संख्या में परिजन पहुंचे और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. बच्चे के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को सस्पेंड ना करने तक नर्सरी से बच्चे का शव उठाने से मना कर दिया.
बच्चे के पिता फतेहाबाद निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी लालीती देवी की डिलीवरी होनी थी. ऐसे में उसे 29 सितंबर को नागरिक अस्पताल में लेकर आए. डॉक्टरों ने कहा कि नार्मल डिलीवरी हो जाएगी, लेकिन दोपहर बाद डाक्टरों ने कहा कि बच्चे का वजन ज्यादा होने के कारण सिजेरियन डिलीवरी होगी. जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया. वहीं बच्चा के ज्यादा रोने के कारण उसे नर्सरी में भर्ती करवा दिया गया.
ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस के हत्थे चढ़े यूरो, डॉलर वाले शातिर चोर, लाखों की नकदी भी बरामद
उन्होंने कहा कि शनिवार शाम तक बच्चा ठीक था, लेकिन शनिवार रात को उसे मृत घाेषित कर दिया. राजेश ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. वहीं अस्पताल प्रबंधक की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत किया. इस मामले की शिकायत अब पीड़ित परिवार ने सिविल सर्जन व शहर थाना प्रभारी को दी है. वहीं अधिकारियों से मांग की है कि जिम्मेदारी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं एसएमओ डॉ. राजेश कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया और कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी, जो दोषी मिला उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.