फतेहाबाद: रतिया इलाके में दो दिन से लागातार बारिश होने के कारण स्टेशनरी दुकान की छत गिर गई. जिससे दुकान में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. गनीमत रही जब छत गिरी तो उस समय कोई भी व्यक्ति उसमें नहीं था.
वहीं दुकान के मालिक सुमित गुप्ता का आरोप है कि दो माह पहले उसके पड़ोस में बाबा फर्नीचर के नाम से एक दुकान खुली थी. फर्नीचर विक्रेता ने अपनी दुकान का बचा हुआ सामान जनरल स्टोर की दुकान के ऊपर रखा था, जिसमें काफी मात्रा में गद्दे और फर्नीचर का सामान था.
जब वह दुकान खाली कर रहा था तो बचा हुआ सामान दुकान की छत पर रखकर चला गया. लगातार हो रही बारिश और सामान के दवाब के कारण उसकी दुकान की छत गिरी. पीड़ित दुकानदार के ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.