फतेहाबाद: शहर के हंस मार्केट फूड सप्लीमेंट की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. दुकान से 40 के करीब फूड सप्लीमेंट के डिब्बे चोरी हो गए हैं.
चोरी की घटना का पता तब चला जब दुकान के मालिक ने दोपहर करीब 12 बजे अपनी दुकान खोली. दुकान के मालिक ने देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और 40 फूड सप्लीमेंट के डिब्बे गायब हैं. जिसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
दुकान मालिक ने बताया कि वो शाम 6 बजे दुकान बंद करके गया था. जब वो सुबह आया तो देखा की दुकान से 40 डिब्बे गायब हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस फॉरेंसिक जांच की टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ की बैठक, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि हंस मार्केट में फूड सप्लीमेंट की दुकान में चोरी हुई है. बॉडी बनाने के लिए युवा जिस पाउडर का प्रयोग करते हैं, उस फूड सप्लीमेंट के डिब्बे चोरी हुए हैं. पुलिस के ओर से मामले की जांच की जा रही है. जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा.