फतेहाबादः स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लक्ष्य प्रोटोकॉल के तहत गर्भवती महिलाओं को राहत प्रदान की गई है. जन्मदर में सुधार व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर टोहाना के नागरिक अस्पताल में नवीनीकरण किया गया है. जिसके तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस लेबर रूम व नर्सरी का निर्माण किया गया है.
आधुनिक डिलवरी हट
टोहाना के नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए आधुनिक तकनीक से लैस डिलिवरी हट बनाया गया है. डिलिवरी कक्ष के अलावा सिरियस गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. नवजात बच्चों के लिए नर्सरी बनाई गई है, ताकि जन्म के समय किसी नवजात बच्चें को उपचार के लिए रखा जा सकता है.
लक्ष्य प्रोटोकॉल के तहत निर्माण
गर्भवती महिलओं के प्राथमिक देखरेख के अलावा आप्रेशन तक का प्रबंध एक ही जगह पर किया गया है. ये जानकारी देते हुए सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. हरविन्द्र सिंह सागु ने बताया कि लक्ष्य प्रोटोकॉल के तहत लोक निमार्ण विभाग के सहयोग से आधुनिक तरीके से लेबररूम बनाया गया है. जिसमें डिलिवरी के समय गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशान न हो सभी प्रबंध किए गए है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम: IVF तकनीक से पैदा हुए दो बच्चे, डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से बचाई जान
24 घंटे तैनात अनुभवी स्टाफ
गर्भवती महिलाओं की देखरेख के लिए अनुभवी स्टाफ 24 घंटे लेबररूम में तैनात रहता है. इस नर्सरी को इस तरह से बनाया गया है कि मां को अपने बच्चें को स्तनपान करवाने में आसानी हो. डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से बच्चों के जन्म में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं नवजात की मां का भी इलाज सही ढंग से इस अस्पताल में हो जाता है.