फतेहाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और टोहाना से विधायक सुभाष बराला ने कुदनी, जापते वाला, खजूरी तथा कालवन माईनर के रि-मॉडलिंग कार्य के शिलान्यास किया. इन चार माईनरों में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी.
चार गांव को मिलेगा पानी
इन माईनरों के रि-मॉडलिंग का काम पूरा होने से नड़ेल, तलवाड़ा, जापते वाला तथा खजूरी सहित आस-पास के कई गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए प्राप्त पानी उपलब्ध होगा.
बराला का विपक्ष पर निशाना
इस दौरान बराला ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा, बराला ने कहा कि प्रदेश के विपक्षी दलों ने भ्रामक प्रचार किया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसान हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों ने ऐसे दलों को करारा जबाब दिया है.
किसानों के हित में फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी सरकार
फसल बीमा योजना, स्वामिनाथन आयोग के सिफारिशों के अनुरूप फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि, भावांतर भरपाई योजना, किसान सम्मान पेंशन जैसे-अनगिनत फैसलों ने साबित कर दिया कि सरकार किसानों की आर्थिक दशा को सुधारने के लिए कोई भी बड़ा फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगी.