फतेहाबाद: टोहाना विधायक देवेंद्र बबली (devender babli) द्वारा खेद जताने के बावजूद किसान सारी रात टोहाना सदर थाने को घेर कर बैठे रहे और आज सुबह टेंट भी लगा दिए गए. इस दौरान सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री में तालमेल सही नहीं है. दोनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं.
टिकैत ने कहा कि गृहमंत्री मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए पहले दोनों अपना तालमेल सही कर लें. वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन को दिल्ली से खींचकर यहां लाना चाहती है, ताकि किसान दिल्ली का पेंडा छोड़ दें.
ये भी पढे़ं- इन दो किसान नेताओं की रिहाई के लिए रात भर टोहाना थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने 7 महीने से दिल्ली घेर रखी है, इसलिए ऐसे कैसे पेंडा छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि विधायक ने केस वापस लेने की बात कह दी है, इसलिए प्रशासन को मामला निपटाना चाहिए, लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उन तक नहीं पहुंचा है और ना ही उनकी कमेटी के साथ कल शाम को विधायक से मुलाकात के बाद कोई अधिकारी मिला.
ये भी पढे़ं- पहले उपद्रव करने वालों का हुआ था बहिष्कार, बाद में पलट गए किसान नेता, सुनिए चढूनी का बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि उनकी आगामी रणनीति यही है कि या तो हमारे लोगों को छोड़ो या हमें जेल भेजो. कानून का ज्यादा पाठ पढ़ रखा है तो संविधान सबके लिए बराबर है, फिर हम भी अपनी किताब खोलेंगे. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन को झुकाने नहीं आए हैं, हमारी लड़ाई तो केंद्र सरकार से है.