फतेहाबाद: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने भारी संख्या में पंजाब के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. पंजाब हरियाणा सीमा पर उनका जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि हरियाणा पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, वो दिल्ली जरूर पहुंचेंगे.
किसानों के जत्थे की अगुवाई कर रहे किसान नेता ने बताया की पंजाब से भारी मात्रा में किसान दिल्ली कूच को लेकर घरों से निकले हुए हैं. उनका लक्ष्य दिल्ली पहुंचकर तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाना है.
जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि हरियाणा सरकार ने भारी संख्या में इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई हुई है. तो उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली पहुंचना है. वो दिल्ली जरूर पहुंचेंगे. सभी किसान नेता यहां इकट्ठे होंगे. वे जो भी निर्णय लेंगे. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. किसान नेता ने बताया कि वो लोग अपने साथ एक साल तक का राशन लेकर चल रहे हैं.
बता दें कि, हरियाणा सरकार ने कोरोना नियमों का हवाला देते हुए किसानों के हरियाणा प्रवेश पर रोक लगा रखी है. जिसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. ऐसे में किसानों का हरियाणा की सीमा में प्रवेश करना हरियाणा सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच के बीच सामान्य है फतेहाबाद-पंजाब बॉर्डर के हालात