फतेहाबाद: पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिलने पर बीएसएनएल के कच्चे कर्मचारियों ने हड़ताल की. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से विभाग का काम ठप पड़ गया.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 10 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
जल्द वेतन देने की मांग
कर्मचारियों ने सरकार से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने खुदकुशी करने की भी चेतावनी दी.