फतेहाबाद: प्रदेश में 134-ए के तहत दाखिले को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी का कहना है कि हमने और हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ दोनों के प्रदेश अध्यक्ष ने मिलकर फैसला किया है कि 134-ए के तहत हम किसी भी बच्चे को तब तक दाखिला नहीं देगे जब तक सरकार हमारा 5 हजार करोड़ बकाया नहीं देती.
उन्होंने कहा कि या तो शिक्षा मंत्री वादे को भूल गए हैं या सत्ता के नशे में मदहोश हैं. जो उन्हें प्राइवेट स्कूल की याद नहीं आ रही. सरकार केवल लॉलीपोप देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें डरा रही है कि हमारी मान्यता रद्द कर देंगे. उन्होंने कहा कि माननीय शिक्षा मंत्री ने जंतर-मंतर पर एक वायदा भी किया था कि हमारी सरकार आते ही पहली कलम से प्राईवेट स्कूलों की सभी समस्याएं दूर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जींद, कुरूक्षेत्र, करनाल, रोहतक और हिसार में हमारी यूनियन यह फैसला लेने जा रहे है कि हम नोटा का बटन दबाकर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट करेंगे.