ETV Bharat / state

NOTA दबाकर 134-A का विरोध करेंगे प्राइवेट स्कूल मालिक - fatehbad news

134-ए को लेकर विवाद अभी भी बरकार है. फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल और हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ दोनों के प्रदेश अध्यक्ष ने दाखिला न देने का फैसला किया है.

बलदेव सैनी, महासचिव, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:43 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेश में 134-ए के तहत दाखिले को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी का कहना है कि हमने और हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ दोनों के प्रदेश अध्यक्ष ने मिलकर फैसला किया है कि 134-ए के तहत हम किसी भी बच्चे को तब तक दाखिला नहीं देगे जब तक सरकार हमारा 5 हजार करोड़ बकाया नहीं देती.

बलदेव सैनी, महासचिव, फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल

उन्होंने कहा कि या तो शिक्षा मंत्री वादे को भूल गए हैं या सत्ता के नशे में मदहोश हैं. जो उन्हें प्राइवेट स्कूल की याद नहीं आ रही. सरकार केवल लॉलीपोप देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें डरा रही है कि हमारी मान्यता रद्द कर देंगे. उन्होंने कहा कि माननीय शिक्षा मंत्री ने जंतर-मंतर पर एक वायदा भी किया था कि हमारी सरकार आते ही पहली कलम से प्राईवेट स्कूलों की सभी समस्याएं दूर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जींद, कुरूक्षेत्र, करनाल, रोहतक और हिसार में हमारी यूनियन यह फैसला लेने जा रहे है कि हम नोटा का बटन दबाकर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट करेंगे.

कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी
वहीं जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि विभाग का आदेश है कि 134-ए के तहत दाखिला किया जाए. विभाग ने प्राईवेट स्कूलों की फीस बकाया के कागजात ले लिए हैं. जो उच्च कार्यालय को भेज दिए गए हैं. इसके साथ उनका यह भी कहना था कि एडमिशन करने के लिए प्राइवेट स्कूल बाध्य हैं.

फतेहाबाद: प्रदेश में 134-ए के तहत दाखिले को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी का कहना है कि हमने और हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ दोनों के प्रदेश अध्यक्ष ने मिलकर फैसला किया है कि 134-ए के तहत हम किसी भी बच्चे को तब तक दाखिला नहीं देगे जब तक सरकार हमारा 5 हजार करोड़ बकाया नहीं देती.

बलदेव सैनी, महासचिव, फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल

उन्होंने कहा कि या तो शिक्षा मंत्री वादे को भूल गए हैं या सत्ता के नशे में मदहोश हैं. जो उन्हें प्राइवेट स्कूल की याद नहीं आ रही. सरकार केवल लॉलीपोप देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें डरा रही है कि हमारी मान्यता रद्द कर देंगे. उन्होंने कहा कि माननीय शिक्षा मंत्री ने जंतर-मंतर पर एक वायदा भी किया था कि हमारी सरकार आते ही पहली कलम से प्राईवेट स्कूलों की सभी समस्याएं दूर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जींद, कुरूक्षेत्र, करनाल, रोहतक और हिसार में हमारी यूनियन यह फैसला लेने जा रहे है कि हम नोटा का बटन दबाकर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट करेंगे.

कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी
वहीं जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि विभाग का आदेश है कि 134-ए के तहत दाखिला किया जाए. विभाग ने प्राईवेट स्कूलों की फीस बकाया के कागजात ले लिए हैं. जो उच्च कार्यालय को भेज दिए गए हैं. इसके साथ उनका यह भी कहना था कि एडमिशन करने के लिए प्राइवेट स्कूल बाध्य हैं.
Intro:134 को लेकर नहीं थमा विवाद, दाखिला देने से अभी भी इंकार, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ दोनो के प्रदेशअध्यक्ष ने मिलकर फैसला, महासचिव बलदेव सैनी का ब्यान सरकार डरा रही है वायदे से मुकर रही है, हो सकते है ये दो बडे फैसले स्कूलों को ताला लगा चाबी सौप देगे शिक्षा मंत्री को, लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाकर जताएगे विरोध।Body:लंबे इन्तजार के बाद आज 134 में तहत दाखिला का पहला दिन था इसी दिन निजी स्कूलो ने अपना विरोध दर्ज करवा दिया है। फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी का उनका कहना है, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ दोनो के प्रदेशअध्यक्ष ने मिलकर फैसला किया है कि 134 के तहत हम किसी भी बच्चे को तब-तक दाखिला नहीं देगे जब तक,सरकार हमारा 5 हजार करोड रूपया जो कि सरकार की तरफ बकाया है नहंी मिल जाता। या तो शिक्षा मंत्री वायदे को भुल गए या सत्ता के नशे में मदहोश है जो उनहें प्राइवेट स्कूल की याद नहीं आ रही। सरकार केवल लॉलीपॉप देने का काम कर रही है। यह कहना है सरकार हमें डरा रही है कि हमारी मान्यता रदद कर देगे। हम बड़ा निर्णय लेते हुए स्कूल बन्द कर चाबियां माननिय रामविलास शर्मा जी को सौप देगे। वो जैसे चाहे स्कूलों को चलाए हम ऐसी स्थिती में स्कूल नहीं चला सकते। भाजपा की सरकार को लाने में प्राईवेट स्कूल की बड़ी भूमिका रही है। माननिय शिक्षा मंत्री ने जन्तर-मन्तर पर एक वायदा भी किया था कि हमारी सरकार आते ही पहली कलम से प्राईवेट स्कूलों की सभी समस्यांए दूर करेगे। पर ऐसा नहीं हुआ सरकार हमारे सहयोग से बनी है हम इस चुनाव में सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए, जैसा निर्णय जिला जींद, कुरूक्षेत्र में, करनाल में, रोहतक व हिसार में हमारी युनियन यह फैसला लेने जा रहे है कि हम नोटा का बटन दबा कर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट करेगे।
वही जब इस बारे में खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि विभाग के आदेश है कि 134 के तहत दाखिला किया जाए , विभाग ने प्राईवेट स्कूलों की फीस बकाया के कागजात ले लिए है। जो उच्च कार्यलय को भेज दिए गए है विभाग ने पैसे देने है विभाग पैसा देगा। इसके साथ उनका यह भी कहना था कि एडमिशन करने के लिए प्राइवेट स्कूल बाध्य है। इन्हें इसके तहत दाखिला देना चाहिए।
विभाग व निजी स्कूलों के इस विवाद में 134 के तहत दाख्खिला पाने वाले बच्चे दुश्वारी का शिकार हो रहे है जब दूसरे बच्चे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे है वही ये बच्चे अभी दाखिला भी नहीं ले पाए है वही दूसरी तरफ एक बार फिर प्राइवेट स्कूल ने सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप जडते हुए ठोस कदम उठाने की बात कही है अब देखना होगा कि आने वाले समय में शिक्षा विभाग कैसे मध्यस्था का इस पर काबू पाता है या लोकसभा चुनाव पर इस रोष की काली छाया पडेगे।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल - 001 बाईट बलदेव सैनी महासचिव, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल हरियाणा।
फाईल - 002 बाईट कृष्ण कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी टोहाना ।
फाईल - 003 कट शॉट बलदेव सैनीमहासचिव व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय व अन्य ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.