फतेहाबाद: फतेहाबाद के एक पोल्ट्री फार्म संचालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पोल्ट्री फार्म संचालक 10 हजार चूजों को जिंदा मिट्टी में दफन करते हुए दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शख्स फतेहाबाद का पोल्ट्री संचालक शंकर नारंग है. शंकर नारंग ने चूजों को मिट्टी में दफन करते वक्त एक मार्मिक वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें पोल्ट्री फार्म के मालिक शंकर नारंग ने केंद्र और हरियाणा सरकार से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल शंकर नारंग की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
मीडिया से बातचीत करते हुए शंकर नारंग ने बताया कि कोरोना के चलते उन्हें पोल्ट्री उद्योग में 30 लाख का नुकसान हुआ है. नारंग ने कहा कि उनके पास 30 हजार चूजे थे. 20 हजार चूजे उन्होंने बड़ी मुश्किल से बाजार में बेचे और अब बाकी बचे 10 हजार चूजों को उन्होंने मिट्टी में दफन कर दिया.
शंकर नारंग ने बताया कि उनके पास चूजों को खिलाने के लिए फीड नहीं थी. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार पोल्ट्री फार्म उद्योग से जुड़े किसानों की मदद करें. शंकर नारंग ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यही हालात रहे तो पोल्ट्री फार्म उद्योग से जुड़े किसान आत्महत्या करने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह पोल्ट्री फार्स से ना तो गाड़ियां जा रही हैं और ना ही पोल्ट्री फार्म आ रही हैं. जिस वजह से मुर्गें ना तो बिक रहे हैं और ना ही मुर्गों के लिए फीड पोल्ट्री फार्म तक पहुंच रही है.