फतेहाबाद: दीपावली के दिन हरियाणा के फतेहाबाद में दुखद हादसा हो गया. फतेहाबाद के भूना कुलां रोड स्थिति कंबोज कॉलोनी में पोटाश से धमाका होने पर एक किशोर बुरी तरह से झुलस (Bhuna Kulan Road Kamboj Colony Fatehabad) गया. साथ ही तेज धमाका होने से घर की रसोई भी तहस नहस हो गई. किशोर को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक कंबोज कॉलोनी के रहने वाले सुल्तान सिंह का 15 वर्षीय बेटा पुनीत दीपावली पर पटाखे फोड़ने के लिए पोटाश और गंधक का बारूद पाऊडर घर लाया था. रविवार देर रात रसोई में बैठकर उसे बोतल में भरने का प्रयास कर रहा (Potash explosion in Fatehabad) था. जानकारी सामने आ रही है कि उसने गर्म पेचकस लेकर बोतल में सुराख करना चाहा तो अचानक धमाका हो गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घायल पुनीत को तुरंत हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया (Fatehabad Bhuna Kulan Road Kamboj Colony) है.
यह भी पढ़ें-नारनौल में कहासुनी के बाद होटल पार्टनरों के बीच फायरिंग, एक घायल
ध्यान दें: अपने बच्चों को पोटाश से दूर रखें. पोटाश और गंधक कैमिकल होते हैं, जिन्हें मिक्स करके विस्फोटक पदार्थ तैयार किया जाता है. बाद में इन्हें लोहे की रॉड आदि से बनाए गए जुगाड़ में भरकर फोड़ा जाता है. इसका धमाका काफी तेज होता है. अक्सर किसान अपने खेतों में आवारा पशु भगाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से लोग दीपावली पर इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं.