फतेहाबाद: टोहाना पुलिस ने नया बाजार में छापामार कर अवैध पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिन ने इन दोनों के पास से बिना लाइसेंस के साढे़ 7 क्विंटल पटाखे बरामद किए हैं.
आरोपी पुलिस को किसी भी प्रकार का लाइसेंस या बिल नहीं दिखा सके. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 9बी एक्सपलोसिव एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस गिरफ्त में आए दो आरोपियों में से एक उकलाना और एक टोहाना का रहने वाला बताया गया है.
जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम के पास सूचना आई थी कि गैर कानूनी तरीके से पटाखे लाए जा रहे हैं. जिसके चलते शहर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और वहां से दो लोगों को काबू किया है. पुलिस ने वहां से साढे़ 7 क्विंटल पटाखे बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी कोई बिल या लाइसेंस नहीं दिखा पाए, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया.