फतेहाबाद: 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. 14 अप्रैल तक सिर्फ जरूरी चीजें और सेवा ही लोगों को उपलब्ध हो सकेगी. हरियाणा में भी सरकार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा अभी भी कोरोना जैसी घातक बीमारी को नजरअंदाज किया जा रहा है. फतेहाबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया जब लॉकडाउन के दौरान एक शू पैलेस के मालिक ने अपने मजदूरों को पैकिंग के काम पर लगा दिया.
फतेहाबाद के थाना रोड पर स्थित मेहता शू पैलेस के मालिक राजू मेहता के द्वारा दुकान के पांच मजदूरों को दुकान के अंदर ही शू की पैकिंग के काम में लगा दिया गया. शू पैलेस के मालिक के द्वारा दुकान का शटर बंद कर लिया गया, ताकि किसी को शक ना हो.
इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली, तो पुलिस द्वारा मौके पर रेड करके दुकान के अंदर से मालिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अब पुलिस के द्वारा पकड़े गए 6 लोगों पर धारा-188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये खबर भी पढ़िए : लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका
इस मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद शहर के थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि मेहता शू पैलेस के अंदर से 6 लोग बूट पैकिंग में जुटे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.