फतेहाबाद: टोहाना में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. चोरों पर नकेल कसने के लिए टोहाना में अतिरिक्त पीसीआर व 8 पुलिस अधिकारी भेजे गए हैं.
पुलिस की टीम लगातार पैदल गश्त करेगी. डीएसपी उमेद सिंह ने खुद शहीद चौक पर जाकर गाड़ियों को चेक किया. बता दें कि टोहाना में बीते कुछ दिन पहले चोरों ने लगातार आठ दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
एक दर्जन से अधिक दुकानों के ताले चोरों द्वारा तोड़े गए थे, जिनमें से कुछ दुकानों से नकदी भी चोरी हुई थी. इस वारदात के बाद गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ बवाल खड़ा कर दिया था.
व्यापारियों ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस को आकर समझाना पड़ा था. आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना वापस ले लिया था. अब पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने टोहाना में एक अतिरिक्ति पीसीआर भेजी है.
ये भी जानें- टोहाना में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
पुलिस की ये टीम रात के समय मुख्य बाजारों में पैदल गश्त करेगी ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकें. डीएसपी ने स्वंय शहीद चौक पर जाकर वाहनों की जांच की और पुलिस को सख्ती से निपटने के आदेश दिए. डीएसपी ने दस दिन का समय लेते हुए चोरों को पकड़ने की बात कही है.
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि अब तक तीन लोगों ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को दी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.