ETV Bharat / state

फतेहाबादः टोहाना के सरकारी अस्पताल से पकड़ा गया जहरीला सांप

डॉ.गोपी ने बताया कि यह बेहद खतरनाक सांप है इसके डसने के एक घंटे के भीतर व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है.

कॉमन क्रेट सांप
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:55 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के सरकारी अस्पताल में बेहद जहरीला कॉमन क्रेट सांप डॉक्टर के रेस्ट रूम में दिखाई दिया जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जानकारी में पता लगा कि देर रात भी इस अस्पताल में सांप देखा गया था जिसकी सूचना वाईल्ड लाईफ को दी गई थी लेकिन रात को सांप पकड़ में नहीं आया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सोनीपतः नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

बुधवार दोपहर जब ये सांप डॉक्टर के रेस्ट रूम में देखा गया तो इसकी सूचना फिर से वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता डा.गोपी को दी गई डा.गोपी ने मौके पर पहुंच कर अपने उपकरणों को प्रयोग करते हुए इस सांप को अपने काबू में किया. सांप को काबू में करने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. इसके बारे में बताते हुए डॉ.गोपी ने बताया कि यह बेहद खतरनाक सांप है इसके डसने के एक घंटे के भीतर व्यक्ति की मृत्यू हो सकती है.

फतेहाबाद: टोहाना के सरकारी अस्पताल में बेहद जहरीला कॉमन क्रेट सांप डॉक्टर के रेस्ट रूम में दिखाई दिया जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जानकारी में पता लगा कि देर रात भी इस अस्पताल में सांप देखा गया था जिसकी सूचना वाईल्ड लाईफ को दी गई थी लेकिन रात को सांप पकड़ में नहीं आया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सोनीपतः नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

बुधवार दोपहर जब ये सांप डॉक्टर के रेस्ट रूम में देखा गया तो इसकी सूचना फिर से वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता डा.गोपी को दी गई डा.गोपी ने मौके पर पहुंच कर अपने उपकरणों को प्रयोग करते हुए इस सांप को अपने काबू में किया. सांप को काबू में करने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. इसके बारे में बताते हुए डॉ.गोपी ने बताया कि यह बेहद खतरनाक सांप है इसके डसने के एक घंटे के भीतर व्यक्ति की मृत्यू हो सकती है.

Intro:देखा सांप तो भय में आए मरीज, खास उपकरणों से किया सांप को काबू, सांप ऐसा ख्जहरीला की काटे ले तो ख्घण्टे भर में हो जाए व्यक्ति की मौत । Body:टोहाना के सरकारी अस्पताल में एक ख्खतरनाक संाप डाक्टर के रेस्ट रूम में दिख्खाई दिया जिसके बाद पुरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी में पता लगा कि देर रात भी इस अस्पताल में सांप देखा गया था। जिसकी सुचना वाईल्ड लाईफ को दी गई थी। पर रात को यह पकड में नहीं आया। आज दोपहर जब यह सांप डाक्टर के रेस्ट रूम में देखा गया तो इसकी सुचना फिर से वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता डा.गोपी को दी गई जिसने मौके पर पहुच कर अपने उपकरणों को प्रयोग करते हुए इस सांप को अपने काबू में किया। इस सांप को देखने के लिए भीड लग गई। सांप को काबू में करने के सुरक्षित स्थान पर छोड दिया गया। इसके बारे में बताते हुए डा.गोपी ने बताया कि यह बेहद खतरनाक ख्सांप है इसके डंसने के एक घण्टे के भीतर व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है।
बता दे कि अभी एक हफता भी नहीं बीता होगा जब इसी सरकारी अस्पताल में एक जंगली गोह पर पकडा गया है। इन जानवरों के अस्पताल पंा्रगण में आने से मरीजों में भय की स्थिती बनी हुई है। इसका कारण अस्पताल के आसपास काफी पेड-पौधों का होना व बिल्डग में सिलन होना बताया जाता है गैर कारण चाहे कोई भी हो पर अस्पताल प्रशासन को ठोस कदम जरूर उठाने चाहिए जिससे कि इन जंगली जानवरों को अस्पताल से दूर रखा जा सके व मरीजों में भय की स्थिती को दूर किया जा सके। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल-
bite1 -डा.गोपी वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता
vis1 - सांप को काबू में करके सुरक्षित स्थान पर छोडते हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.