फतेहाबाद: जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी बदमाशों में पुलिस की रत्ती भर भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. जिसका एक उदाहरण है ढाड़ में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देना. दरअसल यहां पेट्रोल भरवाने आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप का गल्ला लूट (petrol pump robbery in Fatehabad) लिया और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये.
फतेहाबाद के भट्टू इलाके में गांव ढाड़ सदलपुर रोड पर सोमवार देर शाम को तीन नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिंग (aerial firing Fatehabad) कर गल्ले में से 65 हजार रूपये लूट लिये. वहीं पूरे मामले की सूचना पंप पर काम कर रहे कर्मचारी ने पुलिस और पेट्रोल पंप मालिक को दी. घटना की सूचना मिलते ही भट्टू थाना प्रभारी ओम प्रकाश चुघ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों का पता लगाने में जुट गए.
जानकारी के मुताबिक भट्टू इलाके में गांव ढाड़ सदलपुर रोड़ पर स्थित कुंदन फिलिंग स्टेशन पर सोमवार देर शाम को तीन नकाबपोश बाईक सवार तेल डलवाने के बहाने पंप पर रूके और मौका देख कर एक युवक जेब के पिस्तौल निकालते हुए दो हवाई फायर किये. जिसके बाद एक आरोपी पेट्रोल पंप पर बने कैबिन की तरफ बढा और वहां गल्ले में पड़ी 65 हजार रूपये की राशि निकालकर फरार हो गया. पंप पर काम कर रहे कर्मचारी हरीश ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर आये थे. जिन्होंने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढका था और तीनों युवक सदलपुर की और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: कोर्ट ने SDM भारत भूषण की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, भ्रष्टाचार के आरोप में हैं संलिप्त
वहीं मामले की जांच कर रहे भट्टू थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP