फतेहाबाद: आज पूरे विश्व में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच इस बार त्यौहार भी अलग ढंग से मनाया जा रहा है. लोग मस्जिद जाने की बजाए घर पर नमाज पढ़ रहे हैं, गले लगाकर मुबारकबाद दिए जाने वाले इस त्यौहार पर इस बार लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए एक दूसरे को दूर से ही ईद मुबारक कह रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई ईद
पूरी दुनिया की तरह टोहाना में भी ईद का त्यौहार इस बार खुशी के साथ मगर सोशल डिस्टेंसिंग से मनाया गया. इस बार ईद लोगों के लिए पहली ऐसी ईद रही. जिसमें उन्होंने अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नमाज अता की व खुदा से कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ की.
घर पर ही नमाज अता की
गौरतलब है कि वैश्विक बीमारी कोरोना का कहर व खौफ अभी बरकरार है. सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वो सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए ईद मनाएं. इस अपील को मानते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए ईद की नमाज अपने परिवार के साथ अता की.
ईद मनाए जाने के तरीके पर टोहाना निवासी मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि इस बार का त्यौहार पहले से अलग रहा क्योंकि पहली बार घर पर रहकर नमाज पढ़ी गई. वहीं इस बार ईद के त्यौहार पर खुदा से दुआ की गई कि वो विश्व को कोरोना महामारी से निजात दिलाए. खुदा से खुद के लिए नहीं मानवता की रक्षा के लिए इस महामारी को खत्म करने की दुआ मांगी गई.