फतेहाबाद: पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के सदस्यों ने जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली से मुलाकात की. राज्य महासचिव ऋषि नैन के नेत्तृव में समिति ने जेजेपी विधायक से मुलाकात की. पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की मांग है कि पुरानी पेंशन स्किम को बहाल किया जाए.
पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग
विधायक ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वो उनकी आवाज को सीएम और डिप्टी सीएम तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस मौके पर कर्मचारी नेता ने बताया कि वो प्रदेशभर में 90 विधानसभा में जाकर सभी विधायकों को अपनी मांग से परिचित करवा रहे हैं, ताकि ये मांग विधानसभा सत्र का मुददा बने.
पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने जेजेपी विधायक से की मुलाकात
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पिछले तीन सालों से संघर्ष कर रहे पेंशन बहाल संघर्ष समिति हरियाणा के सदस्यों ने विधायक दवेन्द्र सिंह से मुलाकात की. उन्होनें विधायक को बताया कि जेजेपी ने अपने चुनावी घोषण पत्र में इस मांग को लिखा था, पर इस पर अभी तक अमल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, सीएम ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी
इस मौके पर इस आंदोलन के बारे में बताते हुए राज्य महासचिव के सदस्य ऋषि नैन ने कहा की प्रदेश के दो लाख कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करवा कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा की 3 सालों से पेंशन बहाली संघर्ष समिति के द्वारा यह संघर्ष चलाया जा रहा है जिसके तहत वह प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 विधायकों को मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दे रहे हैं ताकि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो.