ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बसों की समस्या से जूझ रही छात्राओं के साथ पंचायत मंत्री ने किया सफर, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - फतेहाबाद ताजा समाचार

फतेहाबाद में बसों की समस्या से जूझ रही छात्राओं से पंचायत मंत्री ने मुलाकात (bus problem in fatehabad) की. उन्होंने छात्राओं के साथ बस में सफर किया. वहीं बस से उतरते ही देवेंद्र बबली ने कई गांवों के रूट बढ़ाने के रोडवेज के अधिकारियों को आदेश दिए.

bus problem in fatehabad
फतेहाबाद में बसों की समस्या
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 2:27 PM IST

देवेंद्र बबली ने लोगों की समस्याओं को सुना

फतेहाबाद: अपने तल्ख तेवर के चलते सुर्खियों में रहने वाले पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार को अचानक टोहाना के नए बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने छात्राओं के साथ बस में सफर (Devendra Singh Babli traveled in bus with students) किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और बसों की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी किया.

बबली ने खासतौर पर टोहाना इंदा छोई रूट पर बसों की समस्या को दूर करने के लिए ज्यादा बसों का इंतजाम करने के आदेश अधिकारियों को जारी किए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि लगातार छात्राओं की समस्या सामने आ रही थी कि उन्हें स्कूलों और कॉलेजों में पहुंचने के लिए बसें नहीं मिल पा रही. इसके चलते मंगलवार को ग्राउंड जीरो पर चेकिंग करने के लिए खुद उन्होंने बस में सफर किया.

bus problem in fatehabad
पंचायत मंत्री ने छात्राओं के साथ किया सफर

उन्होंने पाया कि 52 सीटर बस में 70 से अधिक स्टूडेंट और अन्य सवारियां मौजूद (bus problem in fatehabad) हैं. उन्होंने सवारियों की दिक्कतों को भी समझा और कई रूटों पर बस सेवा को बढ़ाने के आदेश रोडवेज अधिकारियों को जारी किए हैं. वहीं उन्होंने टोहाना में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर भी कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं बख्शा जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पंचायत मंत्री के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, महापंचायत कर तैयार करेंगे आंदोलन की रूपरेखा

बता दें कि हाल ही सरपंचों को दो लाख रुपये विकास कार्य के लिए दिए जाने के मामले में भी पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सुर्खियों में हैं. सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. देवेंद्र बबली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरपंचों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो वह सरपंच महापंचायत करने के लिए बाध्य होंगे.

देवेंद्र बबली ने लोगों की समस्याओं को सुना

फतेहाबाद: अपने तल्ख तेवर के चलते सुर्खियों में रहने वाले पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार को अचानक टोहाना के नए बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने छात्राओं के साथ बस में सफर (Devendra Singh Babli traveled in bus with students) किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और बसों की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी किया.

बबली ने खासतौर पर टोहाना इंदा छोई रूट पर बसों की समस्या को दूर करने के लिए ज्यादा बसों का इंतजाम करने के आदेश अधिकारियों को जारी किए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि लगातार छात्राओं की समस्या सामने आ रही थी कि उन्हें स्कूलों और कॉलेजों में पहुंचने के लिए बसें नहीं मिल पा रही. इसके चलते मंगलवार को ग्राउंड जीरो पर चेकिंग करने के लिए खुद उन्होंने बस में सफर किया.

bus problem in fatehabad
पंचायत मंत्री ने छात्राओं के साथ किया सफर

उन्होंने पाया कि 52 सीटर बस में 70 से अधिक स्टूडेंट और अन्य सवारियां मौजूद (bus problem in fatehabad) हैं. उन्होंने सवारियों की दिक्कतों को भी समझा और कई रूटों पर बस सेवा को बढ़ाने के आदेश रोडवेज अधिकारियों को जारी किए हैं. वहीं उन्होंने टोहाना में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर भी कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं बख्शा जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पंचायत मंत्री के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, महापंचायत कर तैयार करेंगे आंदोलन की रूपरेखा

बता दें कि हाल ही सरपंचों को दो लाख रुपये विकास कार्य के लिए दिए जाने के मामले में भी पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सुर्खियों में हैं. सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. देवेंद्र बबली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरपंचों ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो वह सरपंच महापंचायत करने के लिए बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.