फतेहाबाद: टोहाना में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. अबतक एक लाख 65 हजार क्विंटल गेहूं की फसल मंडी में आ चुकी है. जिसमें से 90 फीसदी फसल की खरीद की जा चुकी है. मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि अबतक मंडी में एक लाख तीस हजार क्विंटल फसल की खरीद की गई है.
मार्केट कमेटी के चेयरमैन रिंकु मान ने बताया कि मार्केट कमेटी प्रशासन किसानों के फोन नंबरों पर गेट पास नंबर भेज रही है. जिसके चलते किसानों को मंडी में गेहूं लाने में सहुलियत हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने क्षेत्र में 33 गेहूं खरीद केंद्र बनाए हैं. जहां गेहूं की खरीद की जा रही है.
चेयरमैन रिंकु मान ने बताया कि मंडी प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान फसल खरीद के लिए दो शिफ्ट बनाई है. जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक फसल खरीद की जा रही है.
इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन रिंकु मान ने किसानों से अपील की कि वे फसल काटने के लिए जिन औजारों का प्रयोग कर रहे हैं. उसे जरूर सैनिटाइज कर लें. वहीं फसलों की कटाई करते वक्त मास्क का प्रयोग करना ना भूलें. उन्होंने कहा कि मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करके कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकता है.
बता दें कि विपक्ष बार बार राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है कि सरकार ने अनाज खरीद को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया है. जिसके चलते अधिकतर किसानों के अनाज, मंडियों में पहुंच ही नहीं रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेहूं