फतेहाबाद: जिले में शुक्रवार को जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह पहुंचे और भूना रोड स्थित नए रेस्ट हाउस में उन्होंने एक प्रेस वार्ता की. निशान सिंह ने एनजीटी का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वो किसानों को पराली निपटान हेतु यंत्र मुहैया करवाए. किसान चाहे छोटा हो या बड़ा उन्हें यंत्र मुहैया करवाए जाएं. इसको लेकर दुष्यंत चौटाला के द्वारा सरकार से बात की जाएगी. निशान सिंह ने कहा कि प्रदूषण भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, इसको लेकर सभी को जागरूक होना चाहिए.
किसानों पर नरमी बरती जाए- निशान सिंह
पराली मामले को लेकर किसानों पर दर्ज किए जा रहे मामलों पर पूछे सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि सख्ती नहीं होगी तो कानून की पालना नहीं होगी. लेकिन किसी पर क्रिमिनल केस दर्ज को जाए हम उसके पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ये मुद्दा उठाएंगे कि किसानों पर नरमी बरती जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को पहले जागरूक किया जाए और एनजीटी की सिफारिशों के तहत किसानों को साधन उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी व्यक्ति नहीं मानता तो सख्ती की जाए.
पांच साल चलेगा गठबंधन- निशान सिंह
गठबंधन को लेकर पूछे सवाल पर निशान सिंह ने कहा कि उनका गठबंधन पूरे 5 साल चलेगा. निशान सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने 10 महीने में 10 विधायक बनाए हैं. आगे भी उनकी ये मुहिम जारी रहेगी और जनता को ज्यादा से ज्यादा अपने साथ जोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- जित दूध दही का खाणा, ऐसा कसूता है म्हारा हरियाणा, हरियाणा दिवस पर जानिए कैसे बना हरियाणा ?