फतेहाबाद: जिले में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर का 57 हजार रुपये का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की एक खबर सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज ने लोगों के साथ-साथ पुलिस की नींद भी उड़ा कर रख दी थी.
फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने गहनता से छानबीन करने के बाद यह स्पष्ट किया कि 57 हजार का चालान कटने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. पुलिस ने कहा कि इस तरह की फेक न्यूज फैलाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.
मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर चलाए जाऐंगे अभियान
डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि एक बार चालान कट जाने के बाद लोग नए व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने की कोशिश करें.
अफवाहों से बचें लोग
डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर गलत जानकारियां और फेक मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और पुलिस का सहयोग करें.
सोशल मीडिया के माध्यम से फैली फेक न्यूज
बता दें कि बीते दिन से फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फतेहाबाद में 57 हजार रुपये का चालान होने के बाद किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का एक मैसेज काफी जोरों से वायरल हुआ था. जिसके चलते लोगों में बड़े पैमाने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भ्रांतियां फैली थीं. जबकि यह खबर फेक थी.
ये भी पढ़ें: करनाल: ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार रुपये काटा बाइक का चालान