सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल ने फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया. सुनीता दुग्गल दल बल के साथ नागरिक अस्पताल में पहुंची और कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया.
नागरिक अस्पताल दौरे पर सुनीता दुग्गल
सुनीता दुग्गल को डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना को लेकर जो वार्ड बनाया गया है, उसमें अलग से पांच बेड लगाए गए हैं. इसके अलावा सुनीता दुग्गल ने नागरिक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड का भी भी निरीक्षण किया.
अतिरिक्त बेड लगाने के आदेश
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सासंद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजाम को लेकर उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. वे अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजामों से संतुष्ट हैं. नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आईसोलेशन वार्ड अच्छे ढंग से बनाया गया है. हालांकि अभी तक कोई मरीज नहीं आया है. उम्मीद है कि कोई मरीज ना ही आए.
ये भी पढ़ें:- येस बैंक के लिए राहतभरी खबर! एसबीआई करेगा 2,450 करोड़ रुपये का निवेश
कैसे करें कोरोना वायरस से बचाव ?
साथ ही सांसद सुनीता दुग्गल ने लोगों से आहवान किया कि इससे बचाव ही इसका उपचार है. इसलिए कुछ दिन तक एक-दूसरे से सावधानी बरतें. समय-समय पर हाथ धोएं, किसी भी तरह के फ्लू वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. साफ सफाई का हमेशा ही ख्याल रखें. पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनकर जाएं.
ये भी पढ़ें: ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा